Homeअपना शहर ,
नई रेल गाडी भिंड से भोपाल चलाने की मांग ,

भिंड सांसद डॉ. भागीरथ प्रसाद ने चम्बल क्षेत्र को मध्य प्रदेश की राजधानी से जोड़ने के लिए रेल मंत्री श्री पियूष गोयल से नई रेल गाडी भिंड से भोपाल चलाने की मांग की है । भिंड से भोपाल जाने वाले यात्रियों को बेसमय, असुविधा पूर्ण ढंग से भोपाल जाने के लिए ग्वालियर से ट्रैन पकड़नी पड़ती है । भिंड से सीधे भोपाल के लिए नई रेल गाडी चलने से यात्री सुविधाओं के साथ चम्बल के इस उपेक्षित क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी ।
उल्लेखनीय है की भिंड - इटावा रेल लाइन का 16 वर्षों से काम चल रहा था । भिंड सांसद डॉ. भागीरथ प्रसाद ने सांसद बनते ही इस रेल मार्ग को पूरा कराया । पर्यावरण की अनुमति मिली, चम्बल पुल का सुधार किया गया । 27 फरवरी 2016 को भिंड - इटावा रेल गाडी का शुभारम्भ मुख्य मंत्री श्री शिवराज सिंह, केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर तथा रेल मंत्री श्री मनोज सिन्हा ने किया। भिंड लोक सभा क्षेत्र को जोड़ने के लिय लिए झाँसी - इटावा रेल गाडी का भी संचालन प्रारम्भ हुआ। भिंड के लोग अभी भी सीधे प्रदेश की राजधानी भोपाल से जुड़ने के लिए उत्सुक हैं । बड़ी संख्या में भिंड से यात्री भोपाल आते जाते हैं । ग्वालियर से चलने वाली गाड़ियों में भी उन्हें जगह मुश्किल से मिल पाती है ।
भिंड सांसद ने रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल से आग्रह किया है की भिंड से भोपाल एक नई गाडी शीघ्र संचालित की जाय। यह रात्रि कालीन गाडी फ़ास्ट पैसेंजर होकर झाँसी तक सभी छोटे नगरों को जोड़ते हुए चले । झाँसी के बाद सीधे सुबह भोपाल पहुंचे । सांसद ने सुझाव दिया है कि ये गाडी भारत के उत्तर - दक्षिण के प्रमुख रेल मार्गो को जोड़ते हुए इटावा से इटारसी भी संचालित की जा सकती है ।
उल्लेखनीय है की ग्वालियर - इटावा रेल लाइन का विद्युतीकरण का काम शुरू हो चुका है । इटावा पर 11 किलोमीटर लम्बा फ्लाईओवर निर्माणाधीन है । इसके बनते ही भिंड देश के प्रमुख रेल मार्गों पर होगा। सांसद डॉ. भागीरथ प्रसाद भिंड - कोंच एवं ओरई - महोबा रेल लाइन (2016  à¤•à¥‡ रेल बजट में स्वीकृत) के निर्माण के लिए गंभीरता से प्रयासरत हैं । इसके निर्माण से भिंड भारत की रेल गाड़ियों के केंद्र में आ जाएगा ।

Share This News :