Homeअपना शहर ,
मौसम का बदला मिजाज ,गर्मी से राहत मिली

ग्वालियर। शहर में आज सुबह घने बादल ऐसे छाए की लगा अब बादल बरसने ही वाले हैं, लेकिन लोगों के अरमान धरे के धरे रह गये जब धूप निकल आई। इसके करीब एक घंटे बाद बादल और सूरज के बीच लुकाछिपी का खेल शुरू हो गया।दोपहर करीब 2 बजे  à¤¶à¤¹à¤° के कुछ क्षेत्रों में  à¤•à¤°à¥€à¤¬ 30 मिनट तेज बारिश हुई। इस बारिश से हवा में नमी तो रही लेकिन हवा की चाल धीमी होने से उमस का आलम बढ़ गया। जिससे लोग काफी à¤ªà¤°à¥‡à¤¶à¤¾à¤¨ हो गये। दिन का अधिकतम तापमान 43 डिग्री दर्ज किया गया, 
मौसम विभाग के मुताबिक अधिक गरमाहट के चलते स्थानीय प्रभाव के कारण काली घटाएं छाने के साथ कुछ क्षेत्र में हल्की बारिश हुई है। मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक अरब सागर ब्रांच के साथ बंगाल की खाड़ी में सिस्टम सक्रिय हो चुका है। इससे ग्वालियर में २८ जून से 1 जुलाई तक मानसून दस्तक दे सकता है। अगले 24 घंटे के दौरान बादल छाए रहेंगे।

Share This News :