Homeदेश विदेश ,
विदेश में हुई शादी, भारत से पंडित जी ने व्हाट्सअप पर पढ़े मंत्र

व्हाट्स ऐप अब केवल मैसेज भेजने और पाने का ही जरिया नहीं रहा, बल्कि इस पर विवाह के मंत्र भी पढ़े जाने लगे हैं। सुनने में भले यह अजीब लगे, लेकिन है सौ फीसदी सच। यह काम किसी और ने नहीं, बल्कि पीलीभीत के एक पंडित ने किया है। यह पहली बार हुआ है कि विदेश में हिन्दू रीति रिवाज से हो रही शादी को वाट्सएप वीडियो कॉलिंग के माध्यम से सम्पन्न कराया गया हो।

पीलीभीत के आसफजान की रीता शर्मा और बदायूं के दबतोरी के जलालपुर के कमल शर्मा कई साल पहले कनाडा के टोरंटो शहर में जाकर बस गए। पीलीभीत में भी उनकी रिश्तेदारी है। कमल के बड़े बेटे प्रदीप शर्मा की शादी कनाडा में ही रहने वाली बांग्लादेशी फरिजमा अहमद के साथ तय हुई थी। दोनों टोरंटो की ही एक कंपनी में नौकरी करते हैं। दूल्हा-दुल्हन विदेश में रहते हैं, बावजूद इसके परिवार चाहता था कि उनकी शादी हिन्दू रीति रिवाज के साथ हो। इस पर रीता शर्मा मई महीने में पीलीभीत आईं और शहर के शनिधाम मंदिर के महंत पंडित आशुतोष शर्मा से मुलाकात की।

जब रीता ने अपनी पूरी बात पंडित को बताई तो पं. आशुतोष ने उन्हें नई तकनीक का इस्तेमाल करने के लिए कहा। उन्होंने बताया  कि वाट्सएप कालिंग के माध्यम से वे विवाह करा सकते हैं। इसमें कोई दिक्कत नहीं आएगी। भारतीय समयानुसार बुधवार रात करीब दो बजे से टोरंटो में मंडप सजा और पीलीभीत में वर-वधू पक्ष की ओर से दो पंडित बैठे।

वर पक्ष की ओर से पंडित आशुतोष शर्मा और वधू की ओर से पंडित दिप्तमान मिश्रा ने धार्मिक अनुष्ठान किया। सबसे पहले गणेश पूजन हुआ, उसके बाद साखोचार, उसके बाद अग्नि में आहुति दी गई और सात फेरे के साथ वचन लिए गए। यह अनुष्ठान सुबह करीब छह बजे तक अनवरत रूप से चलता रहा। इसके साथ ही विवाह सम्पन्न हो गया। पंडित आशुतोष शर्मा ने बताया कि वीडियो कॉलिंग से विवाह कराने में कोई दिक्कत नहीं है।

बस इतना होना चाहिए कि जो बात वह कह रहे हैं वह दूल्हा दुल्हन समझ सकें और जो बात वे कह रहे हैं, वह यहां तक आ सके। पूरे शादी के दौरान हाईस्पीड इंटरनेट का इस्तेमाल किया गया था, इसलिए व्यवधान भी नहीं आया। सारा काम कुशलतापूर्वक निपट गया। उनका कहना है कि यह उनके लिए पहला अनुभव था, जो अच्छा रहा।

Share This News :