Homeअपना शहर ,
अतिक्रमण से पटा शहर, यात्री वाहन चालकों ने किया सडक़ों पर कब्जा

ग्वालियर। महानगर के हालात इस तरह खराब हो चुके है कि अब इसे सुधारना भगवान के हाथ भी न रहा। महाराज बाड़ा को अतिक्रमण से मुक्त कराना किसी के बस की बात नहीं रही और शहरवासियों ने भी बाडें पर अतिक्रमण होने की बात को विराम लगा दिया ह,ै क्योंकि उन्हें मालूम है कि बाड़ा कभी अतिक्रमण सेे मुक्त नहीं हो सकता चाहे भगवान भी आ जाये। बाड़े की बात को यही पूर्ण विराम देते हुए हम आपको षहर के उन बाजारों ओर मार्गों की ओर का नजारा दिखाते जहां अतिक्रमणकारियों ने किस तरह घुसपैठ कर बाजारों और सडक़ों को अपने कब्जे में कर लिया है।

चलते है महाराज बाड़े के पास स्थित माधौगंज चौराहा पर जहां सिकन्दर कम्पू की ओर जाने वाले मार्ग पर यहां से सुबह से लेकर रात्रि तक ऑटो चालक उस क्षेत्र की सवारियों को ले जाते है। इन ऑटो चालकों ने बीच सडक़ को ही ऑटो स्टैण्ड घोषित कर दिया है। जिस कारण यहां रोजाना ट्रॉफिक जाम की स्थिति बनी रहती है। वहीं यहां सब्जी,फल व रेडीमेड कपड़े वालों ने अपना ठिया जमा रखा है। मजे की बात यह है कि इस चौराहे पर पुलिस का एक भी जवान तैनात नहीं रहता।

इसी प्रकार शिंदे की छावनी पुलिस चौकी के पास ऑटो और टेंपो दोनों तरफ सडक़ घेर लेते हैं। यहां पुलिस चौकी के सामने से परेशानी शुरु होती है जो आगे देसी कलारी तक बरकरार है। घोषित टेंपो स्टैंड पर यह हालत रहती है कि वह अपनी हद में नहीं बल्कि सडक़ों पर वाहन खड़ा करके सवारी लेते हैं। यही हालात मुरार,ग्वालियर और हजीरा क्षेत्र की है। इन इलाकों में अतिक्रमणकारियों के कारण रोजाना जाम की स्थिति बनी रहती है।

Share This News :