Homeदेश विदेश ,
राहुल गांधी दिल्ली को पूर्ण राज्य पर रुख साफ करें, नहीं तो भूल जाएं पीएम बनना: केजरीवाल

दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने इंदिरा गांधी स्टेडियम से दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर पार्टी के आंदोलन का बिगुल बजा दिया है. स्टेडियम में महासम्मेलन करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दिल्ली को पूर्ण राज्य पर अपना रुख साफ करें नहीं तो प्रधानमंत्री बनना भूल जाएं.

केजरीवाल ने कहा कि वह उपराज्यपाल अनिल बैजल से मिलने के लिए उनके पास गए, लेकिन नौ दिनों तक बैजल ने उनसे मुलाकात नहीं की. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता उन्हें 2019 में इसका जवाब देगी.  

सीएम केजरीवाल ने कहा, 'मैं उपराज्यपाल से अपने बच्चों के लिए नौकरी नहीं मांग रहे थे, हम उनके ऑफिस में नौ दिनों तक बैठे रहे, उन्हें तीन चिट्ठियां लिखी. फिर भी वह नहीं मिले. मैंने उन्हें मैसेज भी भेजा, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. हम उनसे दिल्ली के लोगों की भलाई के लिए मिलने गए थे.'

दिल्ली के सीएम ने कहा, 'जब दिल्ली में हमारी सरकार बनी तो हमने बिजली के दाम आधे करके दिखाए, पानी मुफ्त करके दिखाया. दिल्ली पुलिस हमें दे दो, पूर्ण राज्य बना दो, हम दिल्ली को अपराध मुक्त करके दिखाएंगे.'

आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए पार्टी 3000 केंद्र बनाएगी और वहां से इस अभियान को आगे बढ़ाया जाएगा.

Share This News :