Homeदेश विदेश ,खेल ,slider news,
FIFA WC: क्वार्टर फाइनल में रूस, पेनाल्टी शूटआउट में स्पेन को 4-3 से दी मात

फीफा वर्ल्ड कप के तीसरे प्री-क्वार्टर फाइनल में मेजबान रूस ने स्पेन को पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से मात दे दी है. इसी के साथ ही रूस ने फुटबॉल वर्ल्ड कप के क्वाटर फाइनल में जगह बना ली, जबकि साल 2010 का वर्ल्ड चैंपियन स्पेन टूर्नामेंट से नॉकआउट हो गया है.

इससे पहले निर्धारित समय तक स्पेन और रूस 1-1 की बराबरी पर रहा और अब यह मैच एक्स्ट्रा टाइम में चला गया लेकिन फिर भी मुकाबला बराबरी पर रहा. उससे पहले शुरुआती मिनटों में ही खुद अपने ऊपर गोल करने के बाद रूस ने मिली पेनल्टी को गोल में बदलते हुए स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया था. गेंद की छीना-झपटी की जद्दोजहद में खेल के 11वें ही मिनट में रूस के एस. इग्नाशेविच ने अपनी ही टीम के ऊपर गोल कर दिया.

इससे स्पेन ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. लेकिन खेल के 41वें मिनट में ए. ज्यूबा ने पेनल्टी से गोल कर रूस को 1-1 की बराबरी पर ला दिया.

रूस के इवान इग्नासेविच ने 12वें मिनट में आत्मघाती गोल किया. इसके बाद रूस के डिज्यूबा ने 41वें मिनट में पेनल्टी से गोल कर टीम को बराबरी दिलाई थी.

रूस ने मैच में बदलाव करते हुए 46वें मिनट में झिरकोव की जगह ग्रैनेट, 61वें मिनट में सामेदोव की जगह चेरीशेव और 65वें मिनट में डिज्यूबा की जगह स्मोलोव को मैदान पर भेजा.

वहीं, स्पेन ने पहला बदलाव करते हुए 67वें मिनट में डेविड सिल्वा की जगह आंद्रे इनिएस्ता को मैदान पर उतारा. उसके बाद उसने 70वें मिनट में नाचो की जगह कार्वाहल और डिएगो कोस्टा की जगह 80वें मिनट में इयागो एस्पास को भेजा.

स्पेन के गेरार्ड पीके को 40वें मिनट में मैच का पहला यलो कार्ड दिया गया. पीके के बाद रूस के कुटेपोव को 54वें और जोबनिन को 71वें मिनट में यलो कार्ड मिला. स्पेन के सर्जियो रेमोस का ये 17वां विश्व कप मैच है.

स्पेन के लिए विश्व कप में सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में उन्होंने पूर्व कप्तान इकस कैसिलास की बराबरी की. दोनों संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं. रूस विश्व कप में पहली बार ग्रुप स्टेज को पार कर अगले दौर में खेल रहा है. हालांकि, तत्कालीन सोवियत संघ ने 8 बार अगले दौर में जगह बनाई थी. 2010 के चैंपियन स्पेन ने 10वीं बार दूसरे दौर में जगह बनाई है.

Share This News :