Homeअपना शहर ,
ग्वालियर से लखनऊ के लिए मिलेगी नई फ्लाइट, शेड्यूल जारी, डेट फाइनल होना बाकी

ग्वालियर। à¤¦à¤¿à¤²à¥à¤²à¥€, मुंबई और इंदौर से हवाई कनेक्टिविटी के बाद अब लखनऊ भी फ्लाइट से जाने का मौका जल्द मिलेगा। शहरों को सस्ती हवाई सेवा से जोड़ने वाली प्रधानमंत्री की उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) योजना के तहत एयर ओडिशा ने अपना शेड्यूल भी जारी कर दिया है।

किराया डिस्प्ले में टैक्स सहित 2120 रुपए बताया है। कंपनी छोटा विमान बीचक्राफ्ट चलाएगी, जिसकी ग्वालियर से लखनऊ के बीच की आगमन-प्रस्थान की टाइमिंग और किराया वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। लखनऊ एयरपोर्ट के स्टेशन प्रबंधन के अनुसार सेवा शुरू किए जाने की डेट फाइनल होना रह गई है।

ग्वालियर से हवाई सेवाओं के शहरों में अब लखनऊ भी जुड़ गया है। अभी ग्वालियर से सप्ताह में तीन दिन दिल्ली, मुंबई और इंदौर के लिए फ्लाइट उपलब्ध हैं। ग्वालियर से लगातार हवाई सेवा के विस्तार को लेकर मांग उठती रही

है और हाल ही में सप्ताह में सोमवार को भी दिल्ली, मुंबई के लिए फ्लाइट शुरू किए जाने को लेकर ग्वालियर स्टेशन से एयर इंडिया को रिक्वेस्ट भेजी गई है।

 

प्रधानमंत्री की उड़ान योजना के तहत लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से दो जगह ग्वालियर और गोरखपुर के लिए एयर ओडिशा की सेवा शुरू की जा रही है। नागरिक उड्डयन विभाग उड़ान योजना के तहत छोटे विमान से शुरू की जाने वाली सेवा की मॉनिटरिंग कर रहा है।

यह शेड्यूल किया जारी

 

एयर ओडिशा ने लखनऊ और ग्वालियर के बीच हवाई सेवा का शिड्यूल जारी किया है। शेड्यूल के अनुसार ग्वालियर से दोपहर 1 बजकर 5 मिनट पर फ्लाइट रवाना होकर दोपहर 2 बजकर 5 मिनट पर लखनऊ पहुंचेगी। लखनऊ से विमान शाम 6 बजकर 15 मिनट पर रवाना होकर शाम 7 बजकर 15 मिनट पर ग्वालियर

पहुंच जाएगा।

 

ग्वालियर में मार्केट सर्वे करेगी एयर इंडिया

वहीं ग्वालियर से दूसरे शहरों के लिए फ्लाइट शुरू करने के मकसद से एयर इंडिया की टीम यहां मार्केट सर्वे और

 

फीडबैक लेगी। इसमें यह पता किया जाएगा कि ग्वालियर से मौजूदा जारी हवाई सेवा के अलावा प्राथमिकता पर और कौन से ऐसे शहर हैं जहां के लिए यात्री अच्छी संख्या में मिल जाएंगे। एयरपोर्ट के स्टेशन मैनेजर खलीज अहमद ने बताया कि ग्वालियर मार्केट से फीडबैक लिया जाएगा जिससे दूसरे शहरों में भी हवाई सेवा की संभावना बने।

Share This News :