Homeअपना शहर ,
मिलीभगत कर डिफॉल्टर को ऋण दिलाने वालों के खिलाफ कराएँ एफआईआर – कलेक्टर

जिला पंजीयक सहकारिता और सहकारी बैंक के सीईओ को दिए निर्देश

प्राथमिक सहकारी साख समितियों के संचालक मण्डल के ऐसे पदाधिकारी व सचिवों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएँ, जिन्होंने मिली भगत कर डिफॉल्टर लोगों को सहकारी समिति के माध्यम से ऋण मुहैया कराया है। इस आशय के निर्देश कलेक्टर डॉ. संजय गोयल ने जिला पंजीयक सहकारिता एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा सरकारी धन का इस तरह से गलत उपयोग करना गबन की श्रेणी में आता है, इसलिये इस कार्रवाई में कोई ढ़िलाई न हो।

      गुरूवार को यहाँ कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई बैठक में डॉ. गोयल ने यह भी निर्देश दिये कि जो बकायादार जानबूझकर सहकारी बैंक का ऋण वापस नहीं कर रहे हैं, ऐसे सभी डिफॉल्टर लोगों की सूची ग्रामवार संबंधित तहसीलदार व नायब तहसीलदार को मुहैया कराकर इनके खसरों के कॉलम नं.12 में वसूली दर्ज कराएँ। कलेक्टर ने जिला पंजीयक को हिदायत दी कि प्राथमिक सहकारी संस्थाओं की अनियमितताओं की अनदेखी करने वाले ऑडीटर के खिलाफ निलंबन और विभागीय जाँच की कार्रवाई की जाए। उन्होंने साफ किया कि इस काम में ढ़िलाई होने पर जिला पंजीयक और जिला सहकारी बैंक के सीईओ को भी जवाबदेह मानकर कार्रवाई की जायेगी। डॉ. गोयल ने जिले की हर प्राथमिक सहकारी संस्था की बारीकी से ऑडिट कराने के निर्देश भी दिए।

      कलेक्टर ने बैठक में यह भी कहा कि किसानों को रबी फसल के लिये खाद-बीज मिलने में दिक्कत न हो। साथ ही यह ध्यान रखें कि मुद्रा परिवर्तन की आड़ में किसानों को खाद-बीज के लिये परेशान न होना पड़े। उन्होंने कहा कि सरकार एवं आरबीआई द्वारा किसानों को आसानी से खाद-बीज मुहैया कराने के मकसद से रियायतें दी गई हैं। डॉ. गोयल ने उपसंचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास को भी निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जिले के अधिकतम किसानों की फसल का बीमा कराने के लिये विशेष प्रयास किए जाएँ। उन्होंने समय से और वैज्ञानिक ढंग से फसल कटाई प्रयोग करने पर भी विशेष बल दिया।

      बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह, उपपंजीयक सहकारिता श्री सीपीएस भदौरिया, उपसंचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास श्री बड़ोनिया, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के सीईओ श्री आर के एस चौहान तथा क्षेत्रीय विपणन अधिकारी श्री देवेन्द्र यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Share This News :