Homeअपना शहर ,
भवन एवं अन्य संनिर्माण की विभिन्न योजनाओं का लाभ श्रमिक परिवारों को दिलाएँ संभागायुक्त ने अधिकारियों को दिए निर्देश

ग्वालियर संभागायुक्त श्री एस.एन.रूपला ने शासन की हितग्राही मूलक एवं विकास कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि म.प्र.भवन एवं अन्य संनिर्माण की विभिन्न योजनाओं के तहत पंजीकृत श्रमिक परिवारों को योजनाओं का लाभ दिलाए। इन योजनाओं के तहत राशि की कोई कमी नही है। इसके लिए निर्माण श्रमिकों के परिवारों को उनका पंजीयन कराने एवं योजनाओं का लाभ लेने हेतु भी प्रेरित करें। इन योजनाओं के क्रियान्वयन में नगरीय निकाय एवं जनपद पंचायते भी रूचि लें।
संभागायुक्त श्री रूपला ने गुरूवार को शिवपुरी कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में जिले में संचालित शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं एवं विकास कार्यो की समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में कलेक्टर श्री ओमप्रकाश श्रीवास्तव, वन संरक्षक श्री आर.सी.कोरी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.के.मौर्य, अपर कलेक्टर श्रीमती नीतू माथुर सहित जिला स्तरीय अधिकारी तथा सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारी आदि उपस्थित थे। श्री रूपला ने विभागवार हितग्राही मूलक योजनाओं एवं विकास कार्यो की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यो की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखते हुए कार्यो में प्रगति लाए।
किसानों को खाद बीज की परेशानी न हो
संभागायुक्त श्री रूपला ने जिले में रवी फसलों की बोनी की समीक्षा करते हुए कहा कि किसानों को खाद एवं बीज की परेशानी न हो इसके लिए खाद-बीज की समूचित भण्डारण की व्यवस्था कर वितरण भी सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि किसानों को फसल बीमा योजना का अधिक से अधिक लाभ हो। इसके लिए किसानों को फसलों का बीमा कराने हेतु भी प्रेरित किया जाए। उन्होंने स्वाइल हेल्थ कार्ड की प्रगति की समीक्षा करते हुए उपसंचालक कृषि को निर्देश दिए कि किसानों को स्वाइल हेल्थ कार्ड बनाए जाने हेतु प्रोत्साहित करें।
उज्जवला योजना का बेहतर क्रियान्वयन
संभागायुक्त ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का जिले में बेहतर क्रियान्वयन किए जाने पर कलेक्टर सहित खाद एवं आपूर्ति अधिकारी और गैस एजंेसियों को बधाई देते हुए कहा कि उज्जवला योजना के तहत जिले में 42 हजार से अधिक महिला गृहणियों को घरेलू गैस कनेक्शन नि:शुल्क प्रदाय किए गए है, जो सराहनीय है।
समय सीमा में सेवाए उपलब्ध न कराने पर अधिकारियों पर अर्थदण्ड की कार्यवाही करें
श्री रूपला में लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत विभिन्न विभागों द्वारा आवेदकों को समय-सीमा के अंदर दी गई सेवाओं की समीक्षा करते हुए कलेक्टर को निर्देश दिए कि ऐसे अधिकारी जिनके द्वारा आवेदकों को समय-सीमा के अंदर सेवाए उपलब्ध नहीं कराई गई है, उन अधिकारियों पर अर्थदण्ड की कार्यवाही की जाए। उन्होंने स्वरोजगार योजनाओं की समीक्षा करते हुए उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, युवा उद्यमी योजनाओं के तहत बड़े प्रकरणों को प्राथमिकता दें। जिससे बडे उद्योग धंधे लगने से जहां स्वयं हितग्राही को रोजगार प्राप्त होगा। वहीं अन्य जरूरतमंदो को भी रोजगार मिल सकेगा। उन्होंने जिले में विद्युत आपूर्ति समीक्षा करते हुए अधीक्षण यंत्री विद्युत वितरण कंपनी को निर्देश दिए कि विद्युत आपूर्ति के साथ-साथ बोल्टेज में भी सुधार लाए और कलेक्टर अपने स्तर पर विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालन यंत्री सहित सहायक एवं कनिष्ठ यंत्रियों को भी बैठक आयोजित कर आवश्यक निर्देश दें। जिससे विद्युत आपूर्ति में सुधार आ सके।
अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पटवारियों के कार्यो की समीक्षा करें
संभागायुक्त श्री रूपला ने राजस्व प्रकरणों की समीक्षा करते हुए जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देश दिए कि वे प्रत्येक तहसील स्तर पर पटवारियों की बैठक आयोजित कर उनके कार्यो की समीक्षा करें। उन्होंने प्राकृतिक आपदा एवं राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत मिलने वाली राहत राशि के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि राहत का कोई भी प्रकरण लंबित न रहे। उन्होंने नक्शे तकमीम करने के अभियान 31 मार्च 2017 तक पूरा कर लिया जाए। उन्होंने डायवर्सन की बसूली बढ़ाने के भी निर्देश दिए। संभागायुक्त ने राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए इन प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
फसल कटाई प्रयोग में पूरी पारदर्शिता रखें
संभागायुक्त श्री रूपला सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि फसल कटाई प्रयोग में पूरी पारदर्शिता रखते हुए सही तरीके से किए जाए और फसल कटाई प्रयोग के प्रतिवेदन पर अधीक्षक भू-अभिलेख और उपसंचालक कृषि के संयुक्त हस्ताक्षर भी हो। उन्होंने सीएम हेल्पलाईन में प्राप्त होने वाले प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि उनके द्वारा भी प्रति बुधवार को संभागीय अधिकारियों की आयोजित बैठक में समीक्षा की जाती है। अत: सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों को प्राथमिकता देते हुए अपने स्तर पर निराकरण की कार्यवाही करे। उन्हांेने स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले में बनाए जा रहे शौचालय की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि शिवपुरी नगर भी अमृत योजना में शामिल होने के कारण ओडीएफ किया जाना है। इस दिशा में तेजी के साथ कार्य कर 31 दिसम्बर तक खुले में शौच से मुक्त करवाना है। इसके लिए उन्हांेने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। संभागायुक्त ने जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हितग्राहियो को दिलाने हेतु आगामी 30 नवम्बर तक संचालित अभियान के तहत शिविर आयोजित कर हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाए।
25 दिसम्बर से नगरोदय अभियान
संभागायुक्त श्री रूपला ने कहा कि आगामी 25 दिसम्बर से 26 जनवरी 2016 तक सभी नगरीय निकायों में नगरोदय अभियान संचालित किया जाएगा। जिसके तहत शहरी क्षेत्र के नागरिकों की समस्याओं का निराकरण कर पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। उन्होंने 15 नवम्बर से शहरों में आयोजित होने वाले स्वच्छता संबंधी जागरूकता कार्यक्रमों की भी जानकारी ली।

Share This News :