Homeअपना शहर ,
विकास कार्य के चलते फिलहाल बंद रहेगा तरुण पुष्कर

नगर निगम द्वारा संचालित तरुण पुष्कर 18 नबंवर 2016 से प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन तरुण पुष्कर में विकास कार्य एवं अन्य कारणों के चलते फिलहाल तरुण पुष्कर को बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
उक्ताशय की जानकारी नोडल अधिकारी खेल विभाग श्री प्रदीप वर्मा ने देते हुए बताया कि तरुण पुष्कर स्वीमिंग पूल 18 नबंवर 2016 से पुनः प्रारंभ करने एवं प्रातः 8 बजे से 1 बजे तक सदस्यों को तैराकी कराने का निर्णय लिया गया था, किन्तु 2 दिन में जितने सदस्यों के रजिस्ट्रेशन की उम्मीद की जा रही थी, उतने सदस्यों ने रुचि नहीं दिखाई तथा तरुण पुष्कर के संचालन का व्यय अत्याधिक होने का आंकलन किया गया। इसके साथ ही तरुण पुष्कर की दूसरी ओर का गेट बनाने का कार्य प्रारंभ होने से तरुण पुष्कर के पानी की साफ सफाई पर विपरीत प्रभाव पडने की संभावना एवं तरुण पुष्कर के अंदर पूल टाइल्स भी खराब होने के कारण उन्हे बदलवाने का कार्य कराया जाना है। इसके साथ ही तरुण पुष्कर मैन्टेनेंस जैसे टाइल्स, बाथरुम, रेलिंग आदि का कार्य भी किया जाना है। इसी को देखते हुए पूल खाली कराने का निर्णय लिया गया है तथा पूल के पानी का उपयोग फायर बिग्रेड में किया जाएगा।

Share This News :