Homeअपना शहर ,
हड़ताल से बर्बाद हुआ कोर्ट का समय, अब जज आधा घंटे ज्यादा करेंगे सुनवाई

ग्वालियर। à¤®à¤§à¥à¤¯ प्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ में जस्टिस शील नागू ने अच्छी पहल की है। हड़ताल की वजह से बेकार हुए 25 घंटे की भरपाई के लिए उन्होंने आधा घंटे अतिरिक्त काम करने का फैसला लिया है। शाम 4:30 बजे से शाम 5 बजे तक केसों की सुनवाई करेंगे। इस की शुरुआत से पहले उन्होंने वकीलों से सुझाव मांगे हैं कि वे उनके प्रस्ताव से सहमत हैं या नहीं। अगर वकील सहमत होते हैं तो 9 जुलाई से सुनवाई शुरू हो जाएगी।

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल मिश्रा व उपाध्यक्ष राजीव शर्मा पर सागर के मालथौन में हुए हमले के विरोध में वकीलों ने 25 जून से 29 जून तक हड़ताल कर दी थी, जिसके चलते वकील कोर्ट में पैरवी के लिए नहीं पहुंचे और केसों की तारीख बढ़ गई। पांच दिन में कोर्ट के 25 घंटे बेकार हो गए। पक्षकार को भारी नुकसान भी उठाना पड़ा है, लेकिन जस्टिस शील नागू ने इन 25 घंटों की भरपाई के लिए अतिरिक्त कार्य करने का फैसला लिया है।

कोर्ट का समय 4:30 बजे समाप्त हो जाता है, लेकिन जस्टिस नागू 4:30 बजे के बाद आधा घंटे तक बैंच में अतिरिक्त बैठना चाहते हैं, जिससे 25 घंटे की भरपाई की जा सके। इसके लिए बार व वकीलों से सुझाव मांगे हैं। वकीलों के सुझाव पर अतिरिक्त बैंच लगाने का फैसला लिया जाएगा। वकील अपने 6 जुलाई तक सुझाव दे सकते हैं।

 

350 केसों की हो सकती है सुनवाई -

अगर वकील सहमत हो जाते है और जस्टिस आधा घंटे अतिरिक्त सुनवाई करते हैं तो 50 दिन में मोशन के 350 केसों की सुनवाई हो सकती है।

 

मोशन केस को सुनने में 5 से 6 मिनट लगते हैं। इससे बड़ी संख्या में पक्षकार लाभान्वित होंगे।

57 हजार से अधिक केस हैं पेंडिंग -

 

हाईकोर्ट में 57 हजार से अधिक केस पेंडिंग हैं। एक सप्ताह में करीब 1000 केसों का निराकरण होता है, लेकिन हड़ताल की वजह से केस निराकृत नहीं हुए और तारीखें बढ़ गई। एक दिन में 800 केस लिस्ट होते हैं और पांच दिन में 4 हजार केसों को लिस्ट किया जाता है, जिसमें सभी तरह की याचिकाएं रहती हैं।

Share This News :