Homeअपना शहर ,
जन उत्थान न्यास का पाठ्य सामग्री वितरण कार्यक्रम 8 को

ग्वालियर। शहर की सामाजिक संस्था जन उत्थान न्यास के तत्वावधान में पॉच चरणों में किए जा रहे स्कूली छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग एवं पाठ्य सामग्री वितरण कार्यक्रम के दूसरे चरण में एम.एल.बी. कॉलेज मैदान पर 8 जुलाई को शाम 5 बजे आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में 11 हजार स्कूली छात्र-छात्राओं को बैग व पाठ्य सामग्री वितरित की जाएगी। यहां बता दे की गत् दिनों कुम्हरपुरा मे आयोजित कार्यक्रम मे ढाई हजार छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग एवं पाठ्य सामग्री वितरित की गई थी।
न्यास के अध्यक्ष डॉ. सतीष सिंह सिकरवार ने बताया कि 8 जुलाई को  कार्यक्रम मे एक सौ दस टेबिल लगाई जाएंगी, जहां से जिस टेबिल नंबर पर जिसका कूपन नंबर होगा, वहीं से पाठ्य सामग्री व स्कूल बैग प्राप्त कर सकेंगे। कार्यक्रम स्थल पर पेयजल आदि की व्यवस्था भी रहेगी। स्कूली बच्चों को अपना कूपन साथ लाना होगा। बगैर कूपन के किसी भी छात्र-छात्रा को स्कूल बैग व पाठ्य सामग्री नहीं मिल पाएगी। 
   à¤¡à¥‰. सिकरवार ने बताया कि अगले तीन शेष चरणों में सिंधिया नगर, तृप्ति नगर नदी पार टाल मुरार, जडेरूआ गांव में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।  इस मौके पर वरिश्ठ नेता राजेश्वर राव एवं न्यास के सहसचिव अवधेश कौरव  कोशाध्यक्ष अवध सिंह धाकरे, राकेश राजौरिया, प्रताप सेना प्रमुख भूपेन्द्र चौहान, विजय बहादुर त्यागी, न्यास के प्रचार सचिव सुरेश प्रजापति, छाऊलाल साहू, महेन्द्र शुक्ला, बृजेश पाठक, मनोज शुक्ला, आषीश साहू, नरेन्द्र राजावत, राजेन्द्र राजावत अशोक साहू, डब्बू खान, राकेश केरवार, मुरारीलाल सविता, राजेन्द्र गुप्ता,करन शाक्य, राजेन्द्र सेन, गंगाराम प्रजापति, अभय कुमार सिंह, अंकित कठठ्ल, गुलाब प्रजापति, समीर खान, सुरेन्द्र साहू, छोटू मण्डेलिया, प्रेमसिंह तोमर, दीपक तिवारी, अनीष मंसूरी, धर्मवीर जाटव फेरन सिंह, गिरिश गुप्ता, जहान सिंह तोमर, लवकेश चौधरी, विनोद साहू, घनश्याम राठौर, प्रमोद जाटव, राजेश कुषवाह, चन्द्रप्रकाश गुप्ता, बृजेश प्रजापति, गजेन्द्र साहू आदि मौजूद रहे।

Share This News :