Homeअपना शहर ,
रेत का अवैध परिवहन कर रहे 4 वाहन जब्‍त, 6 आरोपी गिरफ्तार

मुरैना। à¤¸à¥œà¤•à¥‹à¤‚ पर मौत बनकर दौड़ने वाले अवैध रेत के वाहनों के खिलाफ पुलिस का एक्शन शुरू हो गया है। पुलिस की गोपनीय रणनीति भी काम आई है। एक ही रात में पुलिस ने नई रणनीति का प्रयोग करते हुए रेत से भरे 3 ट्रैक्टर और एक डंपर शहर की सड़कों से पकड़े हैं।

इस कार्रवाई की खासबात यह है कि इस बार इन वाहनों पर सवार ड्राइवर और सहयोगी रेत चोरों को भागने का मौका भी नहीं मिल पाया। जिसके चलते 6 आरोपित पुलिस के हत्थे चढ़े हैं।

एएसपी अनुराग सुजानिया के मुताबिक रेत के वाहनों को सड़कों पर दौड़ने से रोकने के लिए जो गोपनीय रणनीति तैयार हुई है, उसका प्रयोग कर रात के समय पुलिस की टीम ने अवैध खनिज लेकर जा रहे डंपर को पकड़ लिया।

इस डंपर से पुलिस ने परमाल पुत्र गोपराम गुर्जर को पकड़ा और थाने पहुंचा दिया। रात के समय शुरू हुआ अभियान अल सुबह तक जारी रहा और बड़ी सफलता के साथ खत्म हुआ। जब पुलिस ने शहर की सड़कों पर दौड़ रहे रेत के 3 तीन ट्रैक्टरों को पकड़ा।

पुलिस ने इन ट्रैक्टरों पर सवार आरोपित विष्णु पुत्र शंकर गुर्जर निवासी रिठौरा थाना सरायछोला, दशरथ पुत्र छोटे सिंह गुर्जर निवासी जींगनी, सुनील पुत्र दर्शन पराश, सुनील पुत्र मुन्नालाल निवासी गड़ौरा और वकील परमार निवासी मृगपुरा को भी गिरफ्तार कर लिया। एएसपी श्री सुजानिया के मुताबिक इन वाहनों को अग्रिम कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को सौंप दिया गया है।

Share This News :