Homeअपना शहर ,
हर खेत को मिलेगा भरपूर पानी - डॉ.नरोत्तम मिश्र

जनसंपर्क मंत्री ने 4.42 करोड़ की लागत की सीसी लाईनिंग का शिलान्यास किया 
दतिया | मध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र बसई बरधुआ मार्ग पर 4.42 करोड लाग की राजघाट नहर परियोजना बसई माईनर, लहर्रा माईनर तथा इनकी बसई माईनरों की सीसी लाईनिंग कार्य का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बसई क्षेत्र में सिचाई की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कृत संकल्पित हूं, हर खेत को पानी मिले इसी बात को देखते हुए कार्य प्रारंभ किए जा रहे हैं। 
    कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग ने बताया कि बसई एवं लहर्रा माईनर तथा इसकी सब माईनरों की लाईनिंग का काम होगा इस काम के उपरांत बसई क्षेत्र के ग्राम सांकुली, बरधुआ, हिम्मतपुर, सतलोन, जनकपुर, हमीरपुर, ककोरा, जैतपुर, ठकुरपुरा, हसनपुर, बसई, नयाखेड़ा, उर्दाना, मड़रारी, पच्चरगढ तथा शिवपुरा जिले के ग्रामों को मिलाकर बीस ग्राम लाभान्वित होंगे। 32.21 किलोमीटर लाईनें डाली जाएगी इससे 3908 हैक्टेयर क्षेत्र में भरपूर पानी मिलेगा। 
    कार्यक्रम के अंत में जलसंसाधन विभाग के ईई श्री साहू ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रजनी प्रजापति, जनपद अध्यक्ष श्रीमती रीता यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण व स्थानीयजन मौजूद रहे। 

Share This News :