Homeदेश विदेश ,
रूस के साथ दो लाख करोड़ का विमान सौदा खटाई में, रद्द हो सकती है डील!

भारत ने परियोजना की उच्च लागत के कारण पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान (एफजीएफए) के संयुक्त विकास के साथ आगे बढ़ने के लिए रूस के समक्ष अपनी अनिच्छा व्यक्त की है. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी.

हालांकि सूत्रों ने बताया कि दोनों देशों के बीच इस बहुत ही महत्वाकांक्षी परियोजना पर बातचीत अभी तक स्थगित नहीं हुई है क्योंकि भारत दोनों देशों के बीच उचित लागत को साझा करने का कोई फॉर्मूला निकालने पर लड़ाकू विमान के सह -विकास पर फिर से विचार करने के लिए तैयार है.

भारत और रूस ने दो रणनीतिक साझेदारों के बीच सैन्य संबंधों को अगले स्तर तक ले जाने के वादे के साथ 2007 में इस मेगा परियोजना के लिए अंतर-सरकारी समझौते पर हस्ताक्षर किए थे.

Share This News :