Homeदेश विदेश ,
गुफा से बाहर निकाले गए सभी 13 लोग, पूरा हुआ रेस्क्यू

थाईलैंड की गुफा में पिछले 18 दिनों से फंसे 12 बच्चों और उनके एक कोच को सुरक्षित निकाल लिया गया है. उत्तरी थाईलैंड की बाढ़ग्रस्त गुफा में फंसे बच्चों को निकालने के लिए युद्ध स्तर पर अभियान छेड़ा गया था.

मंगलवार दोपहर तक दो और बच्चों को निकाल लिया गया था, फिर शाम होते-होते शेष सभी फंसे लोगों को भी बाहर निकाल लिया गया. इससे पहले बचावकर्मियों ने सोमवार को भी चार और बच्चों को बाहर निकालने में कामयाबी हासिल की थी. इसके साथ ही यह बचाव अभियान पूरा हो गया. हालांकि इस अभियान के दौरान एक बचावकर्मी की मौत हो गई थी.

गुफा में 23 जून को 12 बच्चे और उनके फुटबॉल कोच फंसे हुए थे. बचाव अभियान के दौरान तेज बारिश के बावजूद गुफा के अंदर पानी के लेवल में कोई बदलाव नहीं आया, इसलिए ऑपरेशन जारी रखा गया. फंसे लोगों को निकालने के लिए 19 डाइवर्स को अंदर भेजा गया था.

ऑपरेशन स्थानीय समय के अनुसार, सुबह 10.08 बजे (सुबह 8 बजे, भारतीय समयानुसार) शुरू हुआ. आज जब अभियान शुरू किया गया तो गुफा में फंसे पांच लोगों के अलावा डॉक्टर, 3 नेवी SEAL भी मौजूद थे.

थाम लौंग गुफा से रविवार को पहले सफल अभियान के दौरान चार बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था जबकि बचाव अभियान के दूसरे दिन सोमवार को चार और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था.

बचाए गए बच्चों की पहचान नहीं बताई गई है. यह समूह भारी बारिश के कारण आई बाढ़ के कारण 23 जून को गुफा में फंस गया था, पिछले सप्ताह गोताखोरों ने इन्हें जिंदा पाया था.

Share This News :