Homeअपना शहर ,
सरकार का ऐलान, अब पेट्रोल पंपों से भी डेबिट कार्ड स्वाइप कर निकाल सकेंगे 2000 रुपये!

नकदी की कमी की दिक्कत को कम करने के लिए सरकार ने आज कुछ पेट्रोल पम्प पर डेबिट कार्ड स्वाइप के जरिये 2,000 रुपए तक की नकदी निकालने की मंजूरी दे दी। यह सुविधा देश के 2,500 पेट्रोल पम्प पर उपलब्ध होगी।

एक अधिकारी ने कहा कि यह फैसला लिया गया कि कुछ पेट्रोल पम्प जहां पीओएस (प्वाइंट ऑफ सेल) मशीन पहले से उपलब्ध हैं, वहां इस मशीन में डेबिट कार्ड स्वाइप कर एक व्यक्ति एक दिन में 2,000 रुपए तक की नकद राशि निकाल सकता है।

पीओएस मशीन वैसी मशीन होती है जिनका इस्तेमाल आम तौर पर डेबिट या क्रेडिट कार्ड से धन के हस्तांतरण के लिए किया जाता है। इससे पहले सरकार ने पैसे निकालने की लिमिट घटा दी थी, जिससे लोग परेशान हो गए थे।

Share This News :