Homeराज्यो से ,slider news,
ऐसे बनाई नरोत्तम ने कांग्रेस के वार पर पलटवार की रणनीति

जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पार्टी प्रवक्ताओं और मीडिया पैनलिस्टों की बैठक ली। बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा भी मौजूद रहे। बैठक में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कार्ययोजना की जानकारी दी गई।नरोत्तम मिश्रा के बंगले पर हुई इस बैठक में चुनाव को लेकर चर्चा हुई। माना जा रहा है कि बैठक में कांग्रेस को घेरने के लिए रणनीति पर चर्चा की गई है। प्रभात झा ने सभी प्रवक्ताओं को नसीहत दी है कि वे जो भी बोलें, उससे विपक्ष का कोई न कोई नुकसान जरूर होना चाहिए। उन्होंने प्रवक्ताओं से कहा कि आपकी जुबान से निकला हुआ तीर सामने वाले को घायल करके ही आना चाहिए। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कामकाज और सरकार की उपलब्धियों को भी जनता तक पहुंचाने के कई टिप्स बैठक में दिए गए।बैठक के दौरान यह भी तय किया गया कि जिस तरह से कांग्रेस के प्रवक्ता लगातार भाजपा पर जुबानी हमले कर रहे हैं, उसी तरह से बीजेपी प्रवक्ताओं को भी कांग्रेस पर हमले जारी रखने हैं। इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रवक्ताओं की क्या अहमियत और उन्हें अपनी भूमिका को किस तरह से अंजाम देना है, इस पर भी चर्चा की गई। गौरतलब है कि ऐसा पहली बार हो रहा है जब सरकार और संगठन दोनों ही मिलकर कांग्रेस को घेरने की रणनीति पर काम कर रहे हैं। हर बार इस तरह की बैठकें आमतौर पर भाजपा कार्यालय में आयोजित हुआ करती थीं, लेकिन यह पहला मौका है जब मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बंगले पर इस तरह की बैठक आयोजित की गई है। इस बैठक के कई मायने निकाले जा रहे हैं।

Share This News :