Homeदेश विदेश ,slider news,
जेटली ने कहा, वापस नहीं लेंगे नोटबंदी का फैसला, बैंकों के पास पर्याप्त पैसा मौजूद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश को संबोधित करते हुए किए गए नोटबंदी के फैसले को आज वित्तमंत्री अरुण जेटली ने एक सोचा समझा कदम बताया। नोटबंदी को लेकर देश में जारी उथल-पुथल पर जेटली ने कहा है कि सरकार नोटबंकी का फैसला वापस नहीं लेगी। उन्होंने कहा कि बैंकों के पास पर्याप्त नोट मौजूद हैं और कुछ ही दिन में पैसों की समस्या हल हो जाएगी।

वित्तमंत्री ने केंद्र के इस बड़े फैसले के कई फायदे गिनाए। उन्होंने कहा कि इससे बैंक के पास ज्यादा पैसा आएगा, जिसके चलते ब्याज दरें भी कम होगीं। जेटली ने कहा इससे कालेधन पर लगाम तो लगेगी ही, साथ ही नोटबंदी से राजनीतिक शुद्धता भी होगी और साफ पैसा ही राजनीति में लगेगा।

जेटली ने विपक्षियों पार्टियों के प्रदर्शन का जवाब देते हुए कहा कि बैंकों में पैसा पूरा है लेकिन लोग बिना वजह विरोध कर रहे हैं। उन्होंने सरकार के कदम का साथ देने के लिए तमाम दलों से सहयोग करने की भी मांग की।

गौरतलब है कि 9 नवंबर से पुराने 500 और 1000 के नोट बंद होने की वजह से पूरे देश में लोग बैंकों के सामने लाइनों में खड़े हैं। वहीं बुधवार से शुरू हुए संसद सत्र में भी इस फैसले से हो रही परेशानी पर राज्यसभा में विपक्ष ने कड़ा विरोध करते हुए सरकार को घेरा। हालांकि वित्त मंत्री ने सदन में भी नोटबंदी पर संयम रखने की बात दोहराई थी।

Share This News :