Homeराज्यो से ,
जयंत सिन्हा ने दंगा आरोपियों को पहले पहनाई माला, फिर दी सफाई, अब जताया खेद

झारखंड में लिंचिंग के आरोपियों को सम्मानित करने के मामले में केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने आखिरकार अपनी गलती मान ली है. उन्होंने पहले मामले में सफाई दी थी, लेकिन जब बात नहीं बनी और विवाद बढ़ा, तो अब उन्होंने खेद जताया है.

केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'मैंने कई बार कहा कि यह मामला सब-जुडिस है. इस मसले पर लंबी चर्चा करना सही नहीं होगा. सभी को न्याय मिलेगा और दोषियों को सजा मिलेगी. जो निर्दोष हैं, उनको न्याय जरूर मिलेगा. जहां तक माला पहनाने का मामला है, तो इससे गलत इम्प्रेशन गया है. इसका मुझे खेद और दुख है.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा मोर्चा खोलने के बाद जयंत सिन्हा ने खेद जताया है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर जयंत सिन्हा को हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र का ओहदा निरस्त करने वाली ऑनलाइन पिटीशन पर समर्थन मांगा.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'अगर एक सुशिक्षित सांसद और केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा का लिंचिंग के मामले में दोषी अपराधियों को माला पहनाने और सम्मानित करने का दृश्य आपको घृणा से भर देता है, तो इस लिंक पर क्लिक कर इस पिटीशन का समर्थन करें.

 

Share This News :