Homeअपना मध्यप्रदेश,
'राजीव के सिपाही' भाजपा को अब उसी की भाषा में जवाब देंगे

भोपाल। à¤•à¤¾à¤‚ग्रेस की सोशल  à¤®à¥€à¤¡à¤¿à¤¯à¤¾  à¤Ÿà¥€à¤® के 'राजीव के सिपाही' भाजपा को उसी की भाषा में जवाब देंगे। इसके लिए उन्हें ज्यादा सक्रिय रहने के लिए कहा गया है। वहीं, कांग्रेस की आईटी सेल की प्रदेश प्रभारी रुचिरा चतुर्वेदी ने अगस्त तक ब्लॉक स्तर पर पांच हजार राजीव के सिपाही नियुक्त करने का लक्ष्य दिया है। पीसीसी में  सोशल मीडिया-आईटी सेल के जिला अध्यक्ष और विस क्षेत्र समन्वयकों का सम्मेलन हुआ। यहां कांग्रेस की वेबसाइट भी लांच की गई।

सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि भाजपा की सोशल मीडिया टीम के वीडियोकमेंट का उनकी ही भाषा में ही जवाब दें। सोशल मीडिया में खुद ग्रुप बनाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच बनानी होगी। आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश समन्वयक धर्मेंद्र वाजपेयी व अभय तिवारी ने बताया कि डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना की जाएगी।

कमलनाथ ने अल्पसंख्यक का दर्जा दिलाया : à¤‰à¤§à¤°, कमलनाथ ने जैन और बलाई समाज के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की। जैन राजनीतिक चेतना मंच के रवींद्र जैन काला ने कहा कि कमलनाथ की वजह से जैन समाज को अल्पसंख्यक का दर्जा मिला है।

Share This News :