Homeराज्यो से ,
चुनावी रैलियों में धमाकों से 133 की मौत, IS ने ली जिम्मेदारी

पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की गिरफ्तारी से ठीक पहले शुक्रवार को चुनावी रैलियों को निशाना बनाकर किये गये धमाकों में 133 लोगों की मौत हो गई जबकि 125 अन्य लोग घायल हुए हैं. आतंकियों ने बलूचिस्तान प्रांत के मासतुंग क्षेत्र में बलूचिस्तान अवामी पार्टी (BAP) के नेता सिराज रायसानी की रैली को निशाना बनाया.

जिला पुलिस अधिकारी मोहम्मद अयूब अचकजई ने कहा कि रायसानी घायल हो गए थे और उन्हें क्वेटा ले जाया जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.  à¤ªà¥à¤²à¤¿à¤¸ अधिकारियों ने बताया कि इस्लामिक स्टेट समूह (ISIS) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.

बलूचिस्तान के कार्यवाहक स्वास्थ्य मंत्री फैज काकर ने बताया, 'शुरुआत में मृतकों की संख्या अधिक नहीं थी लेकिन रायसानी समेत गंभीर रूप से घायल लोगों की अस्पताल में मौत हो गई.' उन्होंने बताया कि मृतकों की संख्या और भी बढ़ने की आशंका है क्योंकि धमाकों में 120 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.

बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है यह एक आत्मघाती हमला था. उन्होंने बताया कि हमले में लगभग 16-20 किलोग्राम विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था. इस घटना के बाद क्वेटा के अस्पतालों में आपात स्थिति घोषित कर दी गई.

इस घटना से कुछ ही घंटे पहले खैबर पख्तूनख्वा के बन्नू इलाके में मुत्ताहिदा मजलिस अमाल नेता अकरम खान दुर्रानी की रैली में विस्फोट हुआ. पुलिस के अनुसार इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 37 अन्य घायल हो गए. इस हमले में दुर्रानी बाल-बाल बच गए लेकिन उनके वाहन को नुकसान हुआ है.

Share This News :