Homeराज्यो से ,
BSP-SP की दोस्ती पर PM मोदी का तंज- कभी फूटी आंख न देखने वाले आज मिल रहे हैं गले

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक तरह से आगामी लोकसभा चुनाव प्रचार का आगाज कर दिया है. वैसे तो पीएम मोदी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करने के लिए पहुंचे थे, लेकिन उनके निशाने पर यहां महागठबंधन ही रहा. सपा-बसपा गठबंधन पर चुटकी लेते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कभी ये दोनों एक-दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहाते थे, लेकिन आज अपना वजूद बचाने के लिए साथ-साथ चलने को मजबूर हो गए हैं.

पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा, 'बाबा साहब अंबेडकर और राम मनोहर के नाम पर यूपी की इन दोनों पार्टियों ने केवल अब तक राजनीति की है. इनको गरीबों की भलाई से कोई लेना-देना नहीं है. गरीब, दलित, पिछड़ों से वोट मांगे और इनके नाम पर अपनी राजनीति की, लेकिन कभी उनके बारे में गंभीरता से सोचा नहीं.'तीन तलाक मुद्दे को लेकर भी पीएम मोदी ने कांग्रेस, सपा और बसपा पर कड़ा प्रहार किया. उन्होंने कहा, 'लाखों-करोड़ों मुस्लिम बहनों की मांग थी कि तीन तलाक को बंद किया जाए, लेकिन इन सारे दलों की पोल तो तीन तलाक पर इनके रवैये ने भी खोल दी है. तीन तलाक को लेकर संसद में इनके रवैये को पूरे देश ने देखा. जब बीजेपी सरकार ने तीन तलाक का कानून लाने की कोशिश की तो कांग्रेस ने उसमें भी बाधा पैदा करने की कोशिश की.'

Share This News :