Homeराज्यो से ,
मौसम : अगले 24 घंटों में कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

नई दिल्ली। à¤¬à¤‚गाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव व चक्रवात की वजह से आने वाले कुछ दिनों में उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ व राजस्थान सहित कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है।

इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। इस बीच उत्तर भारत के कुछ शहरों में हल्की बारिश हुई तो कुछ जगह लोगों को उमस व गर्मी ने परेशान किया।

देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार को भी कई जगहों पर वर्षा हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग की तरफ से जारी पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले शुक्रवार तक दिल्ली में धूप के साथ हल्की बारिश का दौर भी चलता रहेगा।

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में सात जिलों में भारी और बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार को राज्य में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई।

उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश की आशंका के चलते मौसम खराब रहने के कारण कैलास मानसरोवर यात्रियों को पिथौरागढ़ से गुंजी पड़ाव नहीं भेजा जा सका।

यमुनोत्री व गंगोत्री राजमार्ग करीब एक घंटे तक बाधित रहे। बारिश के चलते पर्वतीय जिलों में पचास से अधिक संपर्क मार्ग मलबा आने से बंद हो गए। जम्मू व कश्मीर में शनिवार को मौसम साफ रहा।

 

राजस्थान में शनिवार को हल्की बारिश हुई। इस कारण कई इलाकों में उमस से लोग परेशान रहे। हिमाचल प्रदेश में शनिवार को अधिकतर क्षेत्रों में धूप खिली रही, जिससे तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई।

कांगड़ा जिले के धर्मशाला समेत कुछ क्षेत्रों में जमकर बारिश हुई। पश्चिम बंगाल में कोलकाता समेत कई जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है। पिछले दो सप्ताह से कोलकाता में छिटपुट बारिश हो रही है।

 

कभी बारिश तो कभी कड़ी धूप निकलने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। मानसून की सक्रियता से पूरे छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश हो रही है। बीते चौबीस घंटों के दौरान राज्य के कई स्थानों पर 15- 16 सेमी तक बारिश हुई है।

Share This News :