Homeखेल ,slider news,
आज :विश्व कप इतिहास की सबसे सफल टीम फ्रांस से टकराएगा 40 लाख की आबादी वाला देश क्रोएशिया

आखिर वह घड़ी आ गई है जिसका दुनिया को बेसब्री से इंतजार है। इंतजार फुटबॉल के जहां को कब्जाने के खुलासे का और यह खुलासा रविवार को लुजिन्हकी स्टेडियम में फीफा विश्व कप के होने वाले फाइनल में तब होगा जब फ्रांस और क्रोएशिया आपस में टकराएंगे। 
 
खुलासा इस बात का भी होगा कि दुनिया को फ्रांस के रूप में पुराना चैंपियन मिलेगा या फिर क्रोएशिया के रूप में 10वां नया विश्व विजेता। यह भी जगजाहिर होगा कि दुनिया के सबसे बड़े फुटबॉल स्टार फ्रांसीसी कायलिन मबापे होंगे या फिर लूका मोड्रिक के सिर यह ताज चढ़ेगा। यह वह मुकाबला होगा जहां 1998 की विजेता फ्रांस की प्रतिष्ठा दांव पर होगी तो वहीं पहला फाइनल खेलने जा रही क्रोएशिया के पास खोने को कुछ नहीं बल्कि सब कुछ हासिल करने पर होगा। 

32 दिनों की जंग के बाद लुजिन्हकी स्टेडियम में आज होगा फैसला फ्रांस फिर बनेगा विश्व चैंपियन या फिर पहले फाइनल में क्रोएशिया के नाम होगा फीफा विश्व कप।क्रोएशिया के मुकाबले फ्रांस को इस विश्व कप जीतने का दावेदार माना जा रहा है, लेकिन सच्चाई यह है कि कोच डिडिएर डेशचैंप की टीम किसी तरह के मुगालते में नहीं है। टीम के सबसे अनुभवी डिफेंडर ब्लाएस मटूडी इस सवाल पर छूटते ही कहते हैं, यह बकवास है। उन्होंने देखा है कि क्रोएशियाई नॉकआउट में किस तरह से खेले हैं। उन्हें हल्के में नहीं लिया जा सकता। 

वहीं स्टार मिडफील्डर पॉल पोग्बा को 2016 यूरोपीय चैंपियनशिप के फाइनल में पुर्तगाल के खिलाफ मिली हार अच्छी तरह ध्यान है। तभी बेल्जियम के खिलाफ जीत मिलते ही वह ड्रेसिंग रूम में चिल्लाकर बोले, हमने दो साल पहले जो किया वह अब नहीं कर सकते। हम विजेता नहीं बने हैं अभी एक मुकाबला और बाकी है, जब हम फाइनल जीत जाएं तब जश्न मनाएं अभी नहीं। 

पोग्बा की यह बात कोच डेशचैंप समेत पूरी टीम ध्यान से सुन रही थी। दरअसल पोग्बा खुलासा करते हैं कि जर्मनी को सेमीफाइनल में हराने के बाद फ्रांस ने यह मान लिया था कि वह चैंपियन हो गए हैं। उस टीम के 8 खिलाड़ी यहां हैं। फ्रांस वह गलती दोहराने के मूड में नहीं है। यही कारण है कि उसका फोकस पूरी तरह से विजेता बनने है और वह क्रोएशियाई टीम को हल्के में नहीं ले रहे हैं।विजेता बनने पर फ्रांस कई नए इतिहास रचेगा। उसके कोच डेशचैंप तीसरे ऐसे फुटबॉलर बन जाएंगे, जिन्होंने बतौर खिलाड़ी और कोच दोनों के रूप में विश्व कप जीता हो। पिछले 20 सालों में फ्रांस के पास दो बार विश्व चैंपियन बनने का मौका है। 20 सालों में फ्रांस तीसरी बार फाइनल में है। 

खास बात यह है कि विश्व कप सफर की शुरूआत के दौरान फ्रांस को अपने पत्रकारों से काफी आलोचना का सामना करना पड़ा। डेशचैंप ने लेकिन कभी इसकी परवाह नहीं की। पोग्बा ने कहा भी शुरूआत में उनकी टीम को संदेह की निगाहों से देखा गया, लेकिन नॉकआउट में उसने जैसा प्रदर्शन किया। वह चैंपियन बनने के फेवरेट बन गए हैं।विश्व कप के तीन नॉकआउट मुकाबले अतिरिक्त समय और शूटआउट में जीतकर फाइनल का सफर तय करनी वाली क्रोएशिया पहली टीम है। 1998 के सेमीफाइनल में फ्रांस के हाथों मिली हार को इस टीम ने पीछे छोड़ फाइनल में जगह बना ली है। टीम के विश्वास का यही कारण है। कोच दालिच, कप्तान मोड्रिक, इवान राकिटिच समेत पूरी टीम खुली आंखों से पहली बार विश्व विजेता बनने का सपना देख रही है। 

Share This News :