Homeराज्यो से ,slider news,
इतिहास में पहली बार 6 दिन बंद होगा तिरुमाला मंदिर, नहीं होंगे दर्शन ,पढ़ें क्यों

तिरुमाला के भगवान वेंकेटेश्वर मंदिर परिसर में 11 अगस्त से 16 अगस्त तक श्रद्धालुओं को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी क्योंकि यहां हर 12 साल में एक विशेष पूजा-अर्चना होती है. तिरुमाला तिरुपति देवास्थानम् बोर्ड ने श्रद्धालुओं के प्रवेश को रोकने का फैसला लिया है.बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि इस धार्मिक क्रिया के दौरान श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है.इस प्राचीन मंदिर के गर्भ गृह के ढांचे में मामूली बदलाव के लिए ‘अष्टबंधना बालल्या महासमप्रोक्षणम्’ धार्मिक अनुष्ठान किया जाता है.तिरुमाला तिरुपति देवास्थानम् बोर्ड (टीटीडी) के अध्यक्ष पुट्टा सुधाकर यादव ने बताया कि टीटीडी बोर्ड ने इस दौरान श्रद्धालुओं को प्रवेश नहीं देने का फैसला किया है.

देशभर से लोग तिरुमाला मंदिर में पूजा अर्चना के लिए आते हैं. कई लोग यहां अपनी मांगों के पूरा होने पर भी पूजा करते हैं.

Share This News :