Homeदेश विदेश ,
फ्रांस बना FIFA का सिकंदर, 20 साल बाद फिर वर्ल्ड कप पर किया कब्जा

फ्रांस फीफा वर्ल्ड कप 2018 का सिकंदर बन गया है. रूस की राजधानी मॉस्को में खेले गए फाइनल मुकाबले में उसने क्रोएशिया को 4-2 से शिकस्त दी. इसी के साथ ही फ्रांस ने 20 साल बाद एक बार फिर फीफा वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया है और क्रोएशिया का पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना तोड़ दिया. फ्रांस की टीम इससे पहले 1998 में पहली बार अपने घर में खेले गए वर्ल्ड कप में वर्ल्ड चैंपियन बनी थी. इसके बाद 2006 में उसने फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन इटली से हार गई.

-69वें मिनट में मारियो मांडजुकिक ने गोल करते हुए फ्रांस की बढ़त को कम किया. मांडजुकिक ने अकेले ही गेंद ले जाकर गोलकीपर को छकाकर गेंद गोल में डाल दी. फ्रांस की डिफेंस उस समय गायब थी.

-65वें मिनट में फ्रांस ने एक और गोल दागा. एम्बाप्पे ने अपनी टीम को 4-1 से बढ़त दिलाई.

-दूसरे हाफ में फ्रांस ने एक बार फिर गोल किया और क्रोएशिया पर 3-1 से बढ़त बनाई. पॉल पोग्बा ने फ्रांस के लिए 59वें मिनट में यह गोल दागा. फ्रांस की बढ़त 3-1 की हो गई है. इस गोल के बाद फ्रांस की स्थिति काफी मजबूत हो गई है.

पूर्व चैंपियन फ्रांस ने एंटोनी ग्रीजमैन के बेहतरीन खेल से फीफा वर्ल्ड कप 2018 के फाइनल में हाफ टाइम तक क्रोएशिया पर 2-1 से बढ़त बनाई

फ्रांस ने 18वें मिनट में मारियो मांडजुकिक के आत्मघाती गोल से बढ़त बनाई, लेकिन इवान पेरिसिक ने 28वें मिनट में बराबरी का गोल दाग दिया. फ्रांस को हालांकि जल्द ही पेनल्टी मिली, जिसे एंटोनी ग्रीजमैन ने 38वें मिनट में गोल में बदला.

दोनों टीमें 4-2-3-1 के संयोजन के साथ मैदान पर उतरी. क्रोएशिया ने इंग्लैंड की खिलाफ जीत दर्ज करने वाली शुरुआती एकादश में बदलाव नहीं किया, तो फ्रांसीसी कोच डिडियर डेसचैम्प्स ने अपनी रक्षापंक्ति को मजबूत करने पर ध्यान दिया.

क्रोएशिया ने अच्छी शुरुआत और पहले हाफ में न सिर्फ गेंद पर अधिक कब्जा जमाये रखा, बल्कि इस बीच आक्रामक रणनीति भी अपनाए रखी, लेकिन भाग्य फ्रांस के साथ था, जिसने बिना किसी प्रयास के दोनों गोल किए.

Share This News :