Homeव्यापार ,
कीमत 1.50 लाख रुपये, 35 kmpl की माइलेज और बैठ सकेंगे इतने लोग, जानिये

 à¤œà¤¬ से Bajaj Qute को भारतीय सड़क एंव परिवहन मंत्रालय से मंजूरी मिली है तब से इसका इंतजार अब ज्यादा होने लगा है। जल्द ही इसे भारत में लॉन्च किया जा सकता है। मंत्रालय ने बजाज Qute को 4 व्हीकल की कैटेगरी में जगह दे दी है। Bajaj Qute एक क्वॉड्रिसाइकल है। मेड इन इंडिया बजाज क्यूट क्वॉड्रिसाइकल को अब तक इंटरनेशनल मार्किट में एक्सपोर्ट किया जा रहा था। माना जा रहा है कि इस वित्त वर्ष के खत्म होने तक बाजार में यह कार दस्तक दे सकती है।इंजन की बात करें तो Bajaj Qute में 216.6 cc का सिंगल सिलिंडर फ्यूल इंजेक्टेड इंजन मिलेगा। जो 13bhp की पावर और 20Nm का टॉर्क देगा। इसमें 5 स्पीड सीक्वेंशल गियरबॉक्स मिलेंगे। इसकी टॉप स्पीड 70kmph होगी इसमें 4 लोग बैठ सकते हैं।

इसमें 4 लोगों के बैठने की जगह होगी लेकीन पांचवे पैसेंजर के लिए मामला थोड़ा गड़बड़ होगा। इसका वजन महज 400 किलोग्राम होगा। 2.75 m इसकी लंबाई, 1.3 m चौड़ाई होगी। इसमें 44 लीटर की बूटस्पेस कैपेसिटी होगी। Bajaj Qute को एक कार के रूप में लेना ठीक नहीं होगा और न ही इसे किसी ऑटोरिक्शा की नजर से देखना चाहिए, यह 3 व्हीलर और कार के बीच के गैप को भरेगा लेकिन जब तक फाइनल मॉडल सामने नहीं आ जाता तब तक कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

 

 

Share This News :