Homeवायरल न्यूज़,
इस ग्रह के चक्कर लगा रहे हैं 79 चंद्रमा, 12 नए की हुई खोज

खगोल वैज्ञानिकों ने बृहस्पति ग्रह (ज्यूपिटर) के पास चक्कर लगा रहे 12 नए चंद्रमा की खोज की है. इसके साथ ही बृहस्पति ग्रह के पास मौजूद चंद्रमाओं की संख्या 79 हो गई है. यह किसी भी एक ग्रह के पास मौजूद चंद्रमा की संख्या के मामले में सबसे अधिक है.कार्नीज इंस्टीट्यूशन फॉर साइंस इन वाशिंगटन के वैज्ञानिक स्कॉट शेपर्ड की टीम ने ये खोज की है. वैज्ञानिकों ने कहा है कि ये चंद्रमा सोलर सिस्टम में जब तैयार हुए तो बृहस्पति ग्रह के मजबूत बल की वजह से उसके पास आ गए.हालांकि, खास बात ये है कि बृहस्पति ग्रह के पास मौजूद नए चंद्रमाओं की खोज प्लानिंग के तहत नहीं की गई. खगोल वैज्ञानिक सोलर सिस्टम में किसी और ऑब्जेक्ट की तलाश कर रहे थे, तभी उन्हें बृहस्पति ग्रह के पास चंद्रमाओं का पता चला.खगोल वैज्ञानिकों ने सबसे पहले 2 चंद्रमा तलाश किए जाने का ऐलान किया, लेकिन इसके बाद मंगलवार को 10 और चंद्रमा होने की बात पता चली. एक चंद्रमा को ऑडबॉल नाम दिया गया है.खोज और पुष्टि के लिए चिली, हवाई और एरिजोना में मौजूद टेलिस्कोप की मदद ली गई. नए खोज किए गए चंद्रमा आकार में छोटे हैं. इनका आकार एक किमी से 4 किमी तक का है. वहीं, बृहस्पति ग्रह का व्यास 142, 984 किमी है.

Share This News :