Homeअपना मध्यप्रदेश,
मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

भोपाल। à¤®à¥Œà¤¸à¤® विभाग ने आगले दो दिन भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। प्रदेश के भोपाल, सीहोर, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, होशंगाबाद, हरदा, बैतूल, बालाघाट, मंडला, सिवनी, अनूपपुर, डिंडोरी, सागर, दमोह, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, आगर, शाजापुर, देवास एवं खंडवा में अगले 48 घंटे में भारी वर्षा की संभावना है.

सागर में देर रात 3 बजे से हो रही बारिश से जिले की नदी-नालों में उफान आ गया है। भारी बारिश से राहतगढ़-सागर मार्ग बंद हो गया, टूटी चौकी गांव के पुल व सड़क पर पानी आने से यातायात बाधिक हो गया है। लोगों का कहना है कि वर्षों बाद ऐसा हुआ है जब बरसात की वजह से सागर-राहतगढ़ मार्ग बंद हो गया है।

सागर-भोपाल, सागर-विदिशा, बंडा-बहरोल, मालथौन-खुरई मार्ग बंद हो गया है। धसान नदी के पुल पर पानी होने की वजह से आधी रात से सागर-बीना मार्ग बंद हो गया है, यहां वाहनों की लाइन बंद हो गई है। उधर सागर के आस-पास के जिलों में भी बारिश से हालात बेहाल है। दमोह में भी भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

Share This News :