Homeअपना शहर ,
एनएसयूआई आम चुनावों मेँ कंधे से कंधा लगाकर काम करेगी: पवन जायसवाल

ग्वालियर । भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई भी विधानसभा के आम चुनावों में कांग्रेस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेगी। वहीं एनएसयूआई कार्यकर्ता सम्मेलन के माध्यम से व्यापारियों, चिकित्सकों , शिक्षकों वकीलों, पेट्रोल डीजल एसोसियेशन, छात्र संगठनों, समाज सेवियों से मिलकर चुनाव के लिए घोषणा पत्र तैयार करेगी।
एनएसयूआई के ग्वालियर चंबल संभाग के प्रभारी एवं कार्यकारी युवा कांग्रेस अध्यक्ष पवन जायसवाल और राष्ट्रीय महासचिव चिरंजीव राव ने कहा है कि पार्टी की मंशा के अनुरूप युवक कांग्रेस अधिकतम सीटों पर चुनाव लडकर जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि अब यूवक कांग्रेस में लोकसभा अध्यक्ष और विधानसभा अध्यक्ष को समाप्त कर मनोनयन शुरू किया गया है। इसके माध्यम से ही चुने प्रतिनिधियों से चुनावों में युवकों का सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि युवकों को लगभग ३० प्रतिशत टिकट मिलने की संभावना है। एक प्रश्र के उत्तर में पवन जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने क्या कहा उसे हम नहीं मानते लेकिन ३० क्या पचास प्रतिशत तक टिकट युवकों को दिलाने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए युवकों के पिछले वर्षों का रिकार्ड देखा जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए सर्वे पूरा हो चुका है। अब और बैठकें लेकर युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता मैदान में जाएगे। एक बूथ दस यूथ के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ पर युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता तैनात रहेंगे। उधर शहर जिलाध्यक्ष युवक कांग्रेस हरेन्द्र सिंह यादव और ग्रामीण अध्यक्ष हेवरन कंसाना ने बताया कि २४ जुलाई को रंग महल गार्डन में शाम चार बजे से डाक्टर्स, टीचर, लायर्स, पेट्रोल डीजल एसोसियेशन, के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।

Share This News :