Homeअपना शहर ,
स्मैश में अब ग्वालियर वासियों को भी मिलेगा इनोवेटिव गेम्स खेलने का मौका

ग्वालियर । भारत भर के 32 शहरों एवं मध्यप्रदेश के भोपाल और इंदौर में बेहतरीन रेस्पॉन्स मिलने के बाद अब ग्वालियर के डीबी मॉल में स्मैश गेम जोन खोला गया है। यह मध्यप्रदेश का तीसरा और ग्वालियर में पहला सेंटर है।
उक्त जानकारी आज पत्रकारों को देते हुए ग्वालियर यूनिट के क्लस्टर हेड अमित सिंह ने बताया कि इसी के साथ ही डीबी मॉल के साथ दूसरा स्मैश गेमिंग जोन है। स्मैश एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के चीफ इमेजिनेशन ऑफिसर श्रीपाल मोराखिया ने भी इस मौके पर अपने पार्टनर्स का शुक्रिया अदा करते हुए कहा उन्हीं की वजह से स्मैश को इतनी ज्यादा सक्सेस मिल रही है।
श्रीपाल मोराखिया ने इस मौके पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ये खुशी की बात है कि हम मध्यप्रदेश में तीसरा गेमिंग जोन खोलने में कामयाब हुए। उन्होंने कहा कि ग्वालियर का डीबी मॉल एकदम परफेक्ट लोकेशन है हमारे इस न्यू गेमिंग जोन आउटलेट के लिए। हम उम्मीद करते हैं कि ग्वालियरवासियों को यह जोन पसंद आएगा और यंगस्टर्स यहां आकर खुद को फ्रेश फील करेंगे। मोराखिया ने कहा इस सेंटर के खुल जाने से हमें आगे और स्मैश चेन खोलने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि जिन्हें भी स्पोट्र्स में दिलचस्पी है, उन्हें इस गेम जोन में कई वैरायटी के हाईली एडवांस वर्चुअल रियलिटी गेम्स खेलने को मिलेंगे। यहां पर डेड्ली फिंगर कोस्टर राइड, 9 डी राइड टू जुरासिक पार्क, सुपर कीपर , सोनिक एयर हॉकी प्लेयर वर्टिगो वॉक द प्लैंक, स्की बॉल, सुपर बाइक 2 प्लेयर सहित कई अन्य गेम्स यहां खेले जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि यहां का सबसे बड़ा अट्रैक्शन स्टूडेंट मंडे ऑफर है जिसमे वेंडिंग गेम्स के अलावा सभी गेम्स के लिए सिंगल एक्सेस मिलेगी। इसके बाद ग्वालियर के लोगो के लिए दूसरा ऑफर ट्यूसडे वन ऑन वन (बोगो् ) है ये दोनों ही स्मॉश के नेशनल ऑफर्स हैं.। उन्होंने बताया कि इसी के साथ बच्चों के जन्म दिन की पार्टी से लेकर अन्य पार्टी में भी ऑफर हैं।

देशभर में है 32 स्मैश सेंटर-
ग्वालियर का यह पहला स्मैश सेंटर है। वहीं देशभर में 32 स्मैश सेंटर मौजूद हैं, जो बेहद पॉपुलर हैं। इस नए एरेना में ग्वालियरवासियों को थ्रील, एक्साइमेंट और क्रेजीनेस मिलेगी। स्मैश की लोकल टीम ग्वालियर वासियों के एंटरटेनमेंट के लिए हमेशा मौजूद रहेगी। और कोशिश करेंगी कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस एरेना में आकर एन्जॉय करें।

स्मैश के बारे में-
स्मैश को 2012 में इंडिया में लॉन्च किया गया था। इसका उद्देश्य था लोगों को एक ऐसी जगह उपलब्ध कराना जहां उसे स्पोट्र्स, वर्चुअल रियलिटी, म्यूजिक, डांसिंग, डाइनिंग, इंटरएक्टिव, इनोवेटिव, फैमिली, बच्चों और फ्रेंड्स को सोशल एक्सपीरियंस मिल सके। स्मैश में यूनिक ट्वेलाइट बॉलिंग जोन, मोटर रेसिंग, बाइक रेसिंग, गो-कार्टिंग ट्रैक का मजा लिया जा सकता है।

Share This News :