Homeअपना शहर ,
श्रीमद् भागवत कथा खेड़ापति मोक्षदायिनी है भागवत कथा -शास्त्री

ग्वालियर 19 जुलाई। खेड़ापति हनुमान मंदिर पर कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा आज से प्रारंभ हुई जिसमें कथा व्यास श्री ब्रजेश शास्त्री जी ने कथा का महत्व बताया।
खेड़ापति हनुमान मंदिर पर ग्वालियर अंचल में पर्याप्त वर्षा को लेकर की जा रही भागवत कथा के लिए आज कलश यात्रा निकाली गई यह कलश यात्रा छोटी साला मैं शिवजी एवं हनुमान जी की प्रतिमाओं के पूजन के साथ कलश यात्रा निकाली गई जिसमें 51 पीतांबर वस्त्र धारी महिलाओं द्वारा सर पर कलश रखकर आतिशबाजी एवं गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकली यात्रा में परीक्षत सियाराम शर्मा श्रीमती बबीता शर्मा द्वारा भागवत पुराण को सर पर रख कर छोटी साला से खेड़ापति मंदिर कथा स्थल तक पहुंचे इस दौरान कथा को प्रारंभ करते हुए कथा व्यास बृजेश पांडे शास्त्री ने श्रीमद् भागवत कथा का महत्व बताते हुए कहां के भागवत पुराण मोक्षदायिनी है वहीं उन्होंने गणेश पूजन पुराण पूजन एवं कलश स्थापना का महत्व बताते हुए कहां के गणेश पूजन से विघ्नों कारण होता है मंगल कार्य होते हैं सारी बाधाएं दूर होती हैं और रिद्धि सिद्धि की प्राप्ति होती है वही कहा कि शुभ लाभ के पिता विघ्नहर्ता है जो हर कार्य में इनके पूजन से ही सारे काम शुभ होते हैं और व्यक्ति को धन लाभ और अध्यात्म की प्राप्ती होती है ।इस अवसर पर कलश यात्रा के दौरान महंत अनूप दास, देवेंद्र शर्मा ,सोमनाथ शर्मा, मुकेश भारद्वाज ,पदम शर्मा ,सनी, समर्थ ,श्रीमती सविता शर्मा, श्रीमती शारदा शर्मा, श्रीमती मंजू भारद्वाज, श्रीमती प्रीति शर्मा मुकेश चतुर्वेदी रेखा चतुर्वेदी रमा शर्मा मनमोहन शर्मा संतोष शर्मा उपव्यास भगवती प्रसाद पलिया सुवोध पाण्डे सहित क्षेत्र के सैकडो भक्त जन उपस्थित थे कथा दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी।

Share This News :