Homeराज्यो से ,
सूचना आयुक्त बनने के लिए दावेदारों में कई बड़े नाम

भोपाल। à¤°à¤¾à¤œà¥à¤¯ सूचना आयोग में लंबे समय से रिक्त सूचना आयुक्त के तीन पदों को भरने के लिए 30 जुलाई को बैठक होगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समिति की बैठक बुलाने हरी झंडी दे दी है। तीन पदों के लिए 187 सेवानिवृत्त न्यायाधीश, आईएएस, आईपीएस, आईएफएस अफसरों सहित मीडियाकर्मी और गणमान्य नागरिकों ने आवेदन किए हैं।

मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि समिति की बैठक 30 जुलाई सोमवार को मंत्रालय में होगी। समिति में मुख्यमंत्री के अलावा जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा और नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह हैं। इसके अलावा सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारी भी बैठक में हिस्सा लेते हैं।

बताया जा रहा है कि सूचना आयुक्त बनने के लिए केंद्र सरकार में सचिव अरुणा शर्मा, महानिदेशक प्रशासन अकादमी कंचन जैन, प्रमुख सचिव राजस्व अरुण पांडे सहित कई मौजूदा और सेवानिवृत्त अधिकारियों ने आवेदन किए हैं। पांडे इसी माह सेवानिवृत्त हो रहे हैं तो शर्मा और जैन अगस्त में सेवानिवृत्त होंगी।

इनके अलावा 30 से ज्यादा मीडियाकर्मी, 20 से ज्यादा सेवानिवृत्त न्यायाधीश और गणमान्य नागरिकों ने सूचना आयुक्त बनने आवेदन किए हैें। बताया जा रहा है कि सामान्य प्रशासन विभाग ने 187 आवेदकों की सूची बनाकर मुख्यमंत्री कार्यालय को भेज दी है।

 

पांच पद हमेशा रहे खाली

प्रदेश में मुख्य सूचना आयुक्त सहित दस सूचना आयुक्त के पद स्वीकृत हैं पर पांच पद हमेशा से खाली रहे हैं। इस समय मुख्य सूचना आयुक्त व दो सूचना आयुक्त ही पदस्थ हैं। इसकी वजह से अपीलों की सुनवाई भी प्रभावित हो रही हैं।

 

पहले छानबीन हो: दुबे

सूचना आयुक्तों की नियुक्तियों में पारदर्शिता का मुद्दा उठाने वाले आरटीआई एक्टिविस्ट अजय दुबे ने बताया कि चयन से पहले सभी आवेदनों की छानबीन होना चाहिए। केरल हाईकोर्ट भी इसको लेकर व्यवस्था दे चुका है। यदि इस प्रक्रिया का पालन नहीं होता है तो कानूनी कदम उठाए जाएंगे।

Share This News :