Homeराज्यो से ,
कमलनाथ की मांग, व्यापमं की परीक्षाओं में वसूले 350 करोड़ वापस करें

 à¤®à¤§à¥à¤¯à¤ªà¥à¤°à¤¦à¥‡à¤¶ कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक चिठ्ठी लिखी है। इसमें उन्होंने कहा है कि व्यापमं द्वारा 2006 से 2013 तक आयोजित परीक्षाओं में उम्मीदवारों से वसूले गए 350 करोड़ रुपए उन्हें वापस किए जाएं। उन्होंने कहा कि सरकार ने 4 अक्टूबर 2013 में व्यापमं की परीक्षा से संबंधित नियम और उपनियम लागू किए थे। इसके तहत परीक्षा शुल्क में छूट दी गई थी। बेरोजगारों से परीक्षा शुल्क लिया जाना उचित नहीं है। यहां तक कि अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों से भी यह वसूली की गई है। परीक्षा शुल्क वापस कर लाखों नौजवानों के साथ न्याय किया जाए।

विविधताओं का देश है, अनेकता को एकता में बदलने की चुनौती

कमलनाथ ने गुरुवार को युवा कांग्रेस के 'युवा घोषणा पत्र' कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। यहां युवाओं ने कांग्रेस के घोषणा पत्र के लिए कई सुझाव दिए। वरिष्ठ नेताओं ने इस पर गंभीरता से विचार रखने का आश्वासन दिया। कमलनाथ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा देश विविधताओं का देश है। आज इस अनेकता को एकता में बदलने की चुनौती है।

 

सहकारी आंदोलन को नष्ट करने पर तुली सरकार : à¤‰à¤§à¤°, कमलनाथ ने सहकारिता प्रकोष्ठ की बैठक भी ली। यहां संबोधित करते हुए कहा कि सहकारी क्षेत्र के वरिष्ठ नेता एक-एक जिले की जिम्मेदारी लें। जिलेवार सहकारी समिति गठित करें और गांव में जाकर सहकारी साख समितियों के भ्रष्टाचार की जानकारी किसानों को दें। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सहकारी आंदोलन को नष्ट करने पर तुली है।

Share This News :