Homeराज्यो से ,slider news,
PM को राहुल के गले लगाने पर बोलीं सुमित्रा महाजन- सदन में बर्ताव ठीक नहीं

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला लेकिन सदन में मौजूद सभी सदस्य तब चौंक गए जब भाषण खत्म कर राहुल गांधी सीधे पीएम मोदी की सीट पर गए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगा लिया. राहुल गांधी की इस हरकत पर लोकसभा स्‍पीकर सुमित्रा महाजन ने आपत्ति दर्ज कराई. हालांकि उन्‍होंने राहुल गांधी को अपने बेटे की तरह जरुर बताया .

क्‍या कहा सुमित्रा महाजन ने

लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने राहुल गांधी के PM मोदी से गले मिलने को लेकर कहा,  राहुल ने क्या किया, मुझे भी उस समय समझ में नहीं आया. हम सब को भावनाओं का सम्मान करना चाहिए.  प्रधानमंत्री जी अपनी सीट पर बैठे हुए थे.  उस दौरान अचानक राहुल गांधी ने ऐसा किया. मुझे लगता है कि सभी संसद सदस्यों को अपने पद की गरिमा बनाकर रखना चाहिए.  राहुल गांधी मेरे दुश्मन नहीं हैं, वे मेरे बेटे जैसे हैं. राहुल ने क्या किया मुझे भी समझ में नहीं आया. हालांकि जब प्रधानमंत्री से मिलने के बाद राहुल गांधी गए तो वह आंख चमका रहे थे , उन्‍हें ऐसा नहीं करना चाहिए.

सुमित्रा महाजन ने समझाए नियम

इससे पहले केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ आए अविश्वास प्रस्ताव पर जारी बहस के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर हमला किया. उन्होंने मोदी पर राफेल डील करने और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बेटे पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. राहुल के भाषण के दौरान बीजेपी सांसदों ने जमकर हंगामा किया. इसके चलते लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से सदन को स्थागित कर दिया. दोबारा से जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो सुमित्रा महाजन ने राहुल को सदन के नियम समझाए.

Share This News :