Homeदेश विदेश ,
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने सरकार को फिर भेजा जस्टिस जोसेफ का नाम

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने उत्तराखंड के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के. एम. जोसेफ को उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश पद पर पदोन्नत करने की सिफारिश दोहराई है। जस्टिस जोसेफ उत्तराखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस हैं। जस्टिस जोसेफ का नाम पहले भी सरकार के पास भेजा गया था, लेकिन उनका नाम सरकार ने कॉलेजियम को वापस भेज दिया और इस पर दोबारा से विचार करने के लिए कहा। कॉलेजियम ने इसके बाद कई बैठक कीं। जिसके बाद कॉलेजियम ने जोसेफ का नाम दोबारा सरकार के पास भेजने का फैसला किया।

सुप्रीम कोर्ट द्वारा जस्टिस जोसेफ का नाम फिर से भेजे जाने पर कोलेजियम ने कहा कि कानून मंत्री की टिप्पणियों पर सावधानीपूर्वक विचार किया गया, जोसेफ की उपयुक्तता पर कुछ प्रतिकूल नहीं पाया गया। बता दें, à¤•à¥‰à¤²à¥‡à¤œà¤¿à¤¯à¤® पहले भी केएम जोसेफ के नाम की सिफारिश कर चुका है लेकिन केंद्र सरकार ने उनके नाम को पुर्नविचार के लिए लौटा दिया था। 

Share This News :