Homeअपना मध्यप्रदेश,
48 घंटे की भूख हड़ताल खत्म, 2 ट्रेन ड्राइवरों ने तोड़ा दम

जबलपुर। à¤®à¤¾à¤‡à¤²à¥‡à¤œ और पेंशन जैसे मुद्दों पर रेलवे के खिलाफ लोको पायलट ने मंगलवार से 48 घंटे की भूख हड़ताल की। जबलपुर समेत देशभर में गांधीगिरी की तर्ज पर हुई हड़ताल गुरुवार सुबह 9 बजे खत्म हो गई। लेकिन ड्राइवरों की मांगें नहीं मांगी गई। इस बीच ड्यूटी पर तैनात 2 ड्राइवरों की मौत हो गई। वहीं एक की तबीयत काफी बिगड़ गई। जिस कारण उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा है। मांगें पूरी नहीं होने और साथियों की मौत से लोको पायलट का गुस्सा बढ़ गया है। उन्होंने आंदोलन और तेज करने की चेतावनी दी है। लोको पायलट ट्रेनों का परिचालन भी ठप करने पर विचार कर रहे हैं।

हड़ताल खत्म कर साथियों की शहादत को किया याद -

लोको पायलट की मांग है कि उन्हें 7 रुपए के हिसाब से माइलेज दिया जाए। वर्तमान में रेलवे 2.63 रुपए प्रति किमी के हिसाब से माइलेज दे रहा है। गुरुवार को लोको पायलट ने हड़ताल खत्म करते हुए जबलपुर स्टेशन की लॉबी में दोनों ट्रेन ड्राइवरों की शहादत को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। ट्रेन ड्राइवरों ने कहा कि साथियों की शहादत बेकार नहीं जाएगी। आंदोलन को देशभर में उग्र किया जाएगा।

Share This News :