Homeअपना शहर ,
हितग्राहीमूलक योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाएं - कमिश्नर

शासन द्वारा संचालित विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाई जाए जिससे पात्र हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं का शत प्रतिषत लाभ मिल सके। इस आषय के निर्देष कमिष्नर ग्वालियर संभाग श्री एस.एन.रूपला ने शुक्रवार को कलेक्टेªà¤Ÿ सभाकक्ष में आयोजित विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान जिला अधिकारियों को दिए। बैठक में कलेक्टर श्री बी.एस.जामोद, अपर कलेक्टर एवं प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एच.पी.वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीरज सोनी, समस्त एस.डी.एम., तहसीलदार, समस्त सी.ई.ओ. जनपद पंचायत, सी.एम.ओ एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।
कमिश्नर श्री रूपला ने कहा कि शासन की योजनाओं का शत् प्रतिषत क्रियान्वयन समन्वित प्रयासोें से ही संभव है। जिले में काम करने का बेहतर अवसर होता है। अधिकारी पूर्ण मनोयोग के साथ बेहतर कार्य करे और जिले को ऊंचाईयों तक ले जाने में अपना सहयोग प्रदान करे। उन्होंने राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए तहसील स्तर पर षिविर आयोजित किये जाने के निर्देष दिए। साथ ही कलेक्टर एवं सी.ई.ओ.जिला पंचायत द्वारा संबंधित जनपदों के सरपंच, सचिवों की बैठक लेकर समस्त योजनाओं की प्रगति, स्वच्छता, आवास मिषन, खाद्य सुरक्षा, पेंषन, मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा कर्मकार मण्डल में मजदूरों के पंजीयन की मासिक समीक्षा किये जाने के निर्देष दिए।
उन्होंने अनुविभागीय अधिकारियों राजस्व एवं तहसीलदारों को निर्देश दिए कि वे विवादित नामांतरण, सीमांकन एवं बंटवारे के प्रकरणों के निराकरण की पटवारी हल्कावार समीक्षा करें। पुलिस से संबंधित लंबित प्रकरणों की समीक्षा के दौरान जिला बदर,एन.एस.ए, बांड ओव्हर के प्रकरण, धारा 140, 157, 310, 145 तथा 146 से संबंधित मामलों पर विस्तार से चर्चा कर समीक्षा की गई। ग्रामीण विकास की समीक्षा के दौरान निर्देषित किया स्वच्छता संबंधी कार्यों में प्रगति लाई जाए। साथ ही आवास योजना, मनरेगा, सामुदायिक विकास कार्य एवं पेंषन वितरण पर भी विषेष ध्यान दिया जाए। कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान उपसंचालक कृषि एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के महाप्रबंधक को निर्देश दिए कि वे पर्याप्त खाद का उठाव कराकर सहकारी समितियों में रखवाना सुनिश्चित करें, ताकि किसानों को खाद की परेषानी न हो।
उन्होंने अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण को निर्देषित किया कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के उत्पीड़न के प्रकरणों में प्रभावित व्यक्तियों को तत्परता से सहायतानुदान मिले यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और सिविल सर्जन को निर्देषित किया कि कटे-फटे होठों के मरीजों का सर्वे कराकर उनका उपचार कराना सुनिश्चित करें। उन्हांेने संस्थागत प्रसव कराने जाने पर जोर देते स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने जिले सभी नगरीय क्षेत्रों के सभी वार्डों को खुले में शौच मुक्त कराये जाने के निर्देष मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को दिए।
बैठक में कलेक्टर श्री बी.एस.जामोद ने कहा कि समस्त अधिकारी कमिष्नर द्वारा प्राप्त निर्देषों का अक्षरषः पालन करना सुनिष्चित करे। साथ ही जो महत्वपूर्ण सुझाव एवं मार्गदर्षन मिला है, उसको योजनाओं के क्रियान्वयन में समाहित करते हुए हितग्राहियो को लाभ दिलाये। साथ ही जिले को सभी योजनाओं में अच्छे नंबर पर रखने के लिए सभी अधिकारी एकजुट होकर कार्य करेगें। योजनाओं के क्रियान्वयन में जो कमियां होगी उन्हें दूर किया जायेगा। साथ ही हितग्राहीमूलक योजनाओं के अंतर्गत सभी पात्र लोगों को लाभ दिलाये जाने के भरसक प्रयास किये जायेगे।
बैठक में षिक्षा, विद्युत, श्रम, खनिज, उद्यानिकी, पषु चिकित्सा, जिला योजना, लोक निर्माण विभाग, खाद्य विभाग के कार्यो की विस्तार से समीक्षा कर आवष्यक निर्देष दिए।

Share This News :