Homeअपना शहर ,
वार्ड 40 एवं 41 में चलाया स्वच्छता अभियान, नुक्कड बैठक कर नागरिकों को दिलाई शपथ

वार्ड 40 एवं 41 में आज स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा क्षेत्र में लगभग 4 स्थानों पर नुक्कड बैठकें कर नागरिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इसके साथ ही सभी नागरिकों ने संकल्प लिया वह स्वच्छता में ग्वालियर को नम्बर वन बनाएंगे एवं अब खुले में शौच नहीं जाएंगे। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद एवं लेखासमिति के अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र ंिसह कुशवाह, वार्ड 41 के श्री संजय यादव सहित बडी संख्या में क्षेत्रीय नागरिकगण उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि ग्वालियर शहर को स्वच्छता में देश का नम्बर वन शहर बनाने के लिए शहर भर में अनेक अभियान जनसहयोग से चलाए जा रहे हैं, इसी के तहत आज वार्ड 40 व 41 के अन्र्तगत लेडीज पार्क छत्रीमंडी एवं फल मंडी में नगर निगम के पूर्व अपर आयुक्त एवं ब्रांड एम्बेस्डर स्वच्छता डाॅ एम एल दौलतानी के नेतृत्व में दोनों वार्डों के विभन्न स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें लेडीज पार्क में झाडू लगाकर कचरा साफ कराया गया तथा फल मंडी में भी झाडू लगाकर सफाई की गई। इसके साथ ही अन्य सार्वजनिक स्थानों पर झाडू लगाकर कचरा साफ किया गया तथा क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों को डस्टबीन में ही कचरा डालने की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम के दौरान ही चार स्थानों पर नुक्कड बैठकें की तथा स्थानीय नागरिकों को स्वच्छता के बारे में जानकारी दी तथा नागरिकों को बताया कि बीमारी का सबसे बडा कारण गंदगी है यदि हम व हमारा शहर स्वच्छ रहेगा तो हम कभी बीमार नहीं पडेगें। इस दौरान नागरिकों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।
सेन्टाक्लाॅज किडस हाईस्कूल में स्वच्छता गोष्ठी का आयोजन
स्वच्छता अभियान के दौरान छत्री मंडी में स्थित सेन्टाक्लाॅज किडस हाईस्कूल में बच्चों के साथ स्वच्छता गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों के साथ स्वच्छता को लेकर संवाद किया गया तथा बच्चों को स्वच्छता से होने वाले लाभ के बारे में जानकारियां दी गई। इस अवसर पर बच्चों ने भी शपथ ली कि वह अपने घर में मम्मी को भी कहेगें कि वह सडक पर कचरा न फेके तथा रोड को भी स्वच्छ रखें। गोष्ठी के दौरान स्कूल के कक्षा 9 के दो बच्चों प्रियंका धनौलिया एवं शशांक साई को बैच लगाकर सम्मानित किया गया, तथा स्वच्छता दूत बनाया गया।
रैली निकालकर नागरिकों को किया जागरुक
स्वच्छता अभियान के दौरान क्षेत्र में स्वच्छता की रैली निकाली गई जिसमें नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया गया तथा नागरिकों को समझाया गया कि जनवरी 2017 में होने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण में किस प्रकार ग्वालियर को नम्बर 1 शहर बनाना है।

    

Share This News :