Homeदेश विदेश ,प्रमुख खबरे,
PAKISTAN ELECTION : लाहौर से इमरान खान पीछे, रुझानों में PTI ने बनाई बढ़त

पाकिस्तान में आज आम चुनाव हो रहा है और शाम 6 बजे मतदान खत्म हो गया. पाकिस्तानी समय के मुताबिक सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग चली. अब मतगणना जारी है. आम चुनाव में 272 सीटों के लिए लगभग 100 राजनीतिक दल चुनाव मैदान में हैं और मुख्य मुकाबला नवाज शरीफ, इमरान खान और बिलावल भुट्टो की पार्टियों के बीच है.

कुल 3,549 उम्मीदवार 272 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं, अन्य 60 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं, जबकि 10 फीसदी सीटें हिंदुओं सहित अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित हैं.

Updates...

9:10 PM: जियो टीवी की रिपोर्ट- नेशनल असेंबली के लिए अब तक के रुझानों में इमरान की पार्टी पीटीआई 64, पीएमएम-एन 46 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी 28 सीटों पर बढ़त के साथ तीसरे नंबर पर है.

8:40 PM: कैपिटल टीवी की रिपोर्ट- नेशनल असेंबली के लिए अब तक के रुझानों में इमरान की पार्टी पीटीआई 54, पीएमएम-एन 40 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी 26 सीटों पर बढ़त के साथ तीसरे नंबर पर है.

-कैपिटल टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, इमरान की पार्टी नेशनल असेंबली के लिए 43 जबकि पीएमएम-एन 24 सीटों पर आगे चल रही है. पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी 12 सीटों पर बढ़त के साथ तीसरे नंबर पर है.

-लाहौर के एनए-131 सीट से पीटीआई के नेता इमरान खान पीछे चल रहे. पीएमएल-एन के उम्मीदवार से पीछे. हालांकि बन्नू से आगे चल रहे हैं.

-मतदान खत्म होने के बाद अब देशभर में मतगणना शुरू हो गई है. थोड़ी देर में आ सकता है रुझान.

-मतदान खत्म, शुरुआती रुझान 7 बजे के बाद आने की संभावना.

-मतदान अब अपने अंतिम दौर में. बलोचिस्तान में पोलिंग स्टॉफ को बचाने के चक्कर में 3 सुरक्षाकर्मियों की मौत.

-पीएमएल-एन और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने मतदान के समय में वृद्धि करने की मांग की.

-वोटिंग के दौरान कई जगहों पर भारी हिंसा, 50 से ज्यादा लोग घायल.

-खैबर पख्तुनख्वा राज्य के कोहिस्तान में महिलाओं ने पहली बार वोट डाला.

-इमरान खान का वोट रद्द हो सकता है. उन पर वोटिंग के दौरान वीडियो रिकॉर्डिंग कराने का आरोप है, जिसे पाकिस्तान चुनाव आयोग ने गंभीरता से लिया है.

चुनाव आयोग ने इस संबंध में इमरान को नोटिस भी जारी किया है.

-पाकिस्तान तहरीक-ए इंसाफ के नेता इमरान खान ने इस्लामाबाद में वोटिंग की. उन्होंने यहां कहा कि पाकिस्तान की सेना को कमजोर करने में नवाज शरीफ ने भारत की मदद की है. इसलिए अब भारत को फिक्र है कि अगर इमरान खान पीएम बन जाए तो वह सिर्फ पाकिस्तान के बारे में सोचेगा.

-इस्लामाबाद में अहदिया मतदाताओं के लिए अलग पोलिंग स्टेशन बनाया गया है.

-क्वेटा ब्लास्ट में अब तक 25 लोगों की मौत की खबर है, जबकि करीब 30 लोग घायल बताए जा रहे हैं. यह ब्लास्ट नेशनल असेंबली 260 के अंतर्गत सुबह करीब 11 बजे हुआ है.

-आतंकी हाफिज सईद ने लाहौर में अपना वोट डाला.

-इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए इंसाफ और नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल(एन) कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई है. दोनों पार्टी के कार्यकर्ता पंजाब के राजनपुर में भिड़े हैं.

-कराची में पुलिस ने पोलिंग बूथ के अंदर जा रहे अज्ञात व्यक्ति को हिरासत में लिया.

-लाहौर में पाकिस्तान मुस्लिम लीन (एन) के चीफ और नवाज शरीफ के भाई शहबाज शरीफ ने वोटिंग की.

इस समय जबकि भ्रष्टाचार के आरोपो में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ अपनी बेटी और दामाद के साथ जेल में बंद हैं, मुख्य मुकाबला शरीफ की हतोत्साहित पार्टी 'पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज' (पीएमएल-एन), क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के बीच है, इसके साथ ही यहां कई छोटी पार्टियां भी चुनाव में अपना किस्मत आजमा रही हैं.


इमरान बनेंगे पीएम?

इमरान के विरोधियों के अनुसार उनकी पार्टी को सेना और खुफिया संस्था 'इंटर-सर्विसिस इंटेलिजेंस' (आईएसआई) का समर्थन प्राप्त है, जिस वजह से कहा जा रहा है कि उन्हें अपने विरोधियों के खिलाफ थोड़ी बढ़त हासिल है. खान का दावा है कि वह देश की अब तक की पारंपरिक राजनीतिक पार्टियों को मात देकर 'नया पाकिस्तान' बनाएंगे.

हाफिज़ का बेटा भी मैदान में

मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का बेटा हाफिज तल्हा और दामाद खालिद वलीद भी मैदान में हैं. यह दोनों उन 260 उम्मीदवारों में शामिल हैं, जिन्होंने 2011 में पंजीकृत हुई 'अल्लाह-ओ-अकबर तहरीक' के उम्मीदवार के रूप में नामांकन किए हैं.

आपको बता दें कि लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार का कार्यकाल 31 मई को पूरा हो गया, लेकिन तब पाकिस्तान में उथल-पुथल की स्थिति थी और चुनाव में आगे माने जाने वाले इमरान खान ने नवाज शरीफ पर लगातार हमले शुरू कर दिए. नवाज शरीफ को भ्रष्टाचार के मामले में अदालत ने प्रधानमंत्री के पद से हटा दिया.

आखिरी दिन जमकर हुआ प्रचार

चुनाव अभियान के अंतिम दिन इमरान खान ने पीएमएल-एन के मजबूत गढ़ लाहौर में चार रैलियां की. पीएमएल-एन के अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने अपनी पार्टी के लिए चुनाव अभियान की समाप्ति पंजाब के डेरा गाजी खान में एक जनसभा से की. पीपीपी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी ने अपने समर्थकों को उनके पारंपरिक गढ़ सिंध में संबोधित किया. इससे पहले उन्होंने अपनी दिवंगत मां बेनजीर भुट्टो और दादा जुल्फिकार अली भुट्टो को श्रद्धांजलि अर्पित की.

आतंकवादी हमलों के डर के बीच देश में ऐसी कई रैलियां हुई, जहां हजारों लोग नेताओं को सुनने पहुंचे. उम्मीदवारों ने घर-घर जाकर भी लोगों से अपने लिए समर्थन मांगा. मेनस्ट्रीम टेलीविजन और सोशल मीडिया ने अभियान में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. चुनाव अभियान के दौरान हुई आतंकवादी घटनाओं में तीन उम्मीदवारों समेत लगभग 200 लोग मारे गए.

हर कोई कर रहा जीत का दावा

अपने रैलियों में आक्रामक रुख अख्तियार करने वाले इमरान खान ने सोमवार रात को विशाल रैलियों में कहा कि शरीफ का विकास करने का दावा केवल 'विज्ञापनों में है.' उन्होंने लोगों से पाकिस्तान की किस्मत बदलने की अपील की. पीएमएल-एन अध्यक्ष और शरीफ के छोटे भाई शहबाज शरीफ ने सोमवार को जोर देकर कहा कि उनकी पार्टी जीतेगी.

निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी के अनुसार, सिंध में 5,878, पंजाब और इस्लामाबाद में 5,487, खैबर पख्तूनख्वा में 3,874 और संघशासित जनजातीय संघ (एफएटीए) तथा बलूचिस्तान में 1,768 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील घोषित किया गया है. मुख्य निर्वाचन आयुक्त न्यायाधीश (सेवानिवृत्त) सरदार रजा खान ने अपने एक विशेष संदेश में जनता से मतदान करने की अपील की है. उन्होंने स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान की वादा किया.

 

Share This News :