Homeप्रमुख खबरे,slider news,अपना मध्यप्रदेश,
डबरा विधानसभा सीट पर बसपा की घमासान

ग्वालियर  । विधानसभा चुनाव 2018 के लिए चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशी टिकट पाने के लिए हर संभव प्रयास कर टिकट की गोटियां बैठाना प्रारंभ कर दी है जिसमें डबरा से माना जा रहा है कि बसपा प्रत्याशी के रूप में मंडेलिया को आजमाना चाहती है लेकिन डबरा में बसपा की पहचान मानी जाने वाली सत्यप्रकाशी परसेडिय़ा की मांग कर रहे हैं आज हरिशंकर पुरम स्थित एक पार्टी पदाधिकारी के यहां डबरा से बड़ी सं या में आए बसपा कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के बाहरी प्रत्याशी को नकार दिया है बहुजन समाज पार्टी द्वारा आयोजित मुरैना में एक कार्यक्रम को लेकर प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार एवं प्रदेश प्रभारी रामचंद्र राजभर राम लखन पटेल भूपेंद्र अहिरवार ग्वालियर लाखन सिंह बघेल के निवास पर भोज में आमंत्रित के वक्त डबरा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा पदाधिकारियों से मांग की है कि डबरा विधानसभा क्षेत्र से बाहरी प्रत्याशी को टिकट ना दिया जाए जिसमें बताया गया कि माना जा रहा है पूर्व  प्रभारी जो सीईओ जनपद पद से इस्तीफा देकर डबरा से चुनाव लडऩा चाहते हैं क्षेत्र की जनता ने कहा कि डबरा में बहुजन समाज पार्टी को 15 वर्षों से नाम देने वाली और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सत्य प्रकाशीपरसेडिय़ा को प्रत्याशी बनाया जाए जिस पर पदाधिकारियों की एक बैठक भी हुई और आश्वासन दिया गया कि आपकी बात बहनजी तक पहुंचाई जाएगी अभी तक डबरा सीट के लिए प्रत्याशी के नाम पर किसी की विधिवत घोषणा नहीं हुई है यह फैसला बहन जी का है उनके समक्ष डबरा विधानसभा के कार्यकर्ताओं की बात को पूरी तरह रखा जाएगा पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती पर सेडिय़ा ने भी प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारीएवं के समक्ष चर्चा की ब स पा के प्रदेश अध्यक्ष सहित सभी प्रभारियों का कहना था कि जो विजय प्रत्याशी होगा उसी को टिकट दिया जाएगा

Share This News :