Homeवायरल न्यूज़,
Whatsapp ने लॉन्च कर दिया है ये शानदार फीचर, हर यूजर के लिए जानना है जरूरी

Whatsapp मैसेंजर का इस्तेमाल करने वाले हर यूजर को लगता होगा कि वे एक साथ कई यूजर्स से वीडियो चैट कर सकें तो कितना अच्छ होगा। अब यूजर्स की यह इच्छा पूरी होने जा रही है। Whatsapp ने यूजर्स के लिए ग्रुप वीडियो कॉलिंग का फीचर लॉन्च कर दिया है। इस फीचर के जरिए यूजर एक साथ कई यूजर्स के साथ वीडियो चैट कर सकेंगे। 

ग्रुप वीडियो कॉलिंग का फीचर पहली बार सामने पिछले साल अक्टूबर में आया था। तभी से कंपनी इस फीचर को लॉन्च करने के लिए लगातार काम कर रही थी। अब यह फीचर आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया गया है।

Whatsapp Group Video Calling फीचर के बारे में फेसबुक ने मई में हुई एनुअल एफ8 डेवलेपर्स कॉन्फ्रेंस में भी बताया था। अब यह फीचर आईओएस और एंड्रॉयड वर्जन दोनों के लिए लॉन्च किया गया है। इस फीचर से यूजर एक साथ चार लोगों के साथ कॉलिंग कर सकेंगे। Whatsapp का दावा है कि हर दिन कॉल पर तकरीबन दो बिलियन से अधिक मिनट यूजर बिताते हैं। 

बता दें कि साल 2016 से ही Whatsapp पर वीडियो कॉल का फीचर है। लेकिन अभी तक सिर्फ 2 यूजर्स ही एक साथ वीडियो कॉलिंग कर सकते थे। कंपनी ने बताया है कि कॉल्स की ही तरह ग्रुप वीडियो चैट भी एंड टू एंड इन्क्रीप्टेड है। 

ऐसे कर सकते हैं वीडियो ग्रुप कॉलिंग 

Whatsapp पर वीडियो ग्रुप कॉलिंग करने के लिए सबसे पहले किसी यूजर को वीडियो कॉलिंग करनी होगी। इसके बाद जब वह कॉल उठा लेगा तो आपको दाएं ओर ऊपर एक प्लस का सिंबल दिखाई देगा। उसपर क्लिक करने के बाद आप दूसरे यूजर जिससे वीडियो कॉलिंग में जोड़ना चाहते हैं, उसे जोड़ सकते हैं। यूजर्स अपने व्हाट्सएप को एप स्टोर या फिर गूगल प्ले स्टोर से अपडेट कर लें। 

Share This News :