Homeअपना शहर ,खास खबरे,slider news,
क्या मामा -मामी ही चुनाव लड़ते रहेंगे -अनूप मिश्रा पर भी साधा निशाना

 à¤—्वालियर .(विनय शर्मा )बिधान सभा चुनाव की गहमा -गहमी के साथ बीजेपी के कद्दावर नेता और पूर्व साडा अध्यक्ष जय सिंह कुशवाह ने एक बड़ा सबाल उठाते हुए कहा है कि क्या मंत्री माया सिंह (मामी ) और पूर्व मंत्री ध्यानेंद्र सिंह (मामा ) ही चुनाव लड़ते रहेंगे ,क्या कभी मुरार -थाटीपुर के स्थानीय कार्यकर्ताओं को चुनाव लड़ने का मौका नहीं मिलेगा .७० साल कि उम्र पार कर रहे इन नेताओं को स्वयं नहीं लगता कि कार्यकर्ताओं को चुनाव लड़ने का मौका मिलना चाहिए .उन्होंने कहा कि पिछले ४३ वर्षों से लगातार दोनों ११ वार चुनाव लड़ चुके हैं. वर्ष १९७१ में सेवड़ा से मामा चुनाव हारे ,इसके बाद १९८० में मुरार -ग्वालियर से चुनाव हारे . वर्ष १९८५ और १९९० में मुरार से चुनाव जीते .इसके वाद वर्ष  १९९३ और १९९८ में चुनाव हारे .साथ ही २००३ में मुरार से चुनाव जीते .उन्होंने कहा कि श्रीमती माया सिंह  वर्ष १९८३ में नगर निगम में उप सभापति रहीं .इसके वाद वर्ष २००२ और वर्ष २००८ में राजयसभा सदस्य रहीं और अब मंत्री हैं .बीजेपी नेता श्री सिंह ने कहा कि मामा तो वर्ष २००८ में भोपाल के जम्मूरि मैदान में बीजेपी कि सभा में चुनाव न लड़ने का एलान कर चुके हैं.अब मामी भी ७० के पास हैं .उन्हें भी चुनाव न लड़ने का एलान करना चाहिए .ताकि कार्यकर्ताओं को चुनाव लड़ने का मौका मिले .
अनूप मिश्रा पर साधा निशाना ;बीजेपी नेता जय सिंह कुशवाह ने मुरैना सांसद अनूप मिश्रा पर निशाना साधा और कहा कि क्षेत्र बदलकर चुनाव लड़ने कि इनकी आदत से अन्य कार्यकर्त्ता चुनाव ही नहीं लड़ पाते हैं .इनको हर बार टिकिट चाहिए .मंत्री - सांसद रहने के बाद अब फिर टिकिट के लिए हाथ-पैर मर रहे हैं .अब इन तीनों को मतदाता स्वीकार नहीं करेंगे .

Share This News :