Homeवायरल न्यूज़,
कपड़ा कारोबारी से ठगे 47 हजार

ग्वालियर.लॉटरी का झांसा देकर एक कपड़ा कारोबारी से 47 हजार रुपए ठगी कर ली गई। व्यापारी ने इसकी शिकायत सायबर सेल में की है। तानसेन नगर के रहने वाले आनंद अग्रवाल पेशे से कपड़ा कारोबारी à¤¹à¥ˆà¤‚। à¤‰à¤ªà¤¨à¤—र ग्वालियर में उनका कारखाना है। 7 जुलाई को उनके मोबाइल पर कॉल आया।

कॉल वाले ने खुद को एक मोबाइल कंपनी का प्रतिनिधि बताकर कहा कि आपकी 10 लाख रुपए की लॉटरी लगी है। पहले तो उन्होंने कॉल काट दिया। इसके बाद उनके वाॅट्सएप पर 10 लाख रुपए के चेक का फोटो खींचकर एवं आधार कार्ड भी डाल दिया गया। इसके बाद व्यापारी बातों में आ गए और उन्होंने 10 जुलाई को इनकम टैक्स के नाम पर खाते में 24 हजार रुपए जमा कर दिए। इसके बाद 23 हजार रुपए और जमा करवाए। तीसरी बार में फोन करने वाले ने 30 हजार रुपए जमा करने को कहा तो उन्हें संदेह हुआ। उन्होंने पैसे जमा नहीं किए। दो दिन बाद ठग का फिर कॉल आया। जो व्यापारी ने नहीं उठाया। इसके बाद व्यापारी ने  सायबर सेल पहुंचकर ठगी की शिकायत दर्ज कराई है।

Share This News :