Homeवायरल न्यूज़,
बिना टिकट के मिली रेलवे स्टेशन पर बकरी, जानें फिर क्या हुआ

मुंबई। à¤®à¤¸à¥à¤œà¤¿à¤¦ रेलवे स्टेशन में लावारिस मिली बकरी अब एक नई जिंदगी की शुरुआत करने जा रही है। बसंती नाम की इस बकरी को गुरुवार को नीलाम किया गया। वह जल्द ही मुंबई छोड़कर अपनी बाकी की जिंदगी बंगाल के एक गांव में बिताएगी।

अब्दुल रहमान (48) का परिवार मुर्शिदाबाद जिले के एक गांव में रहता है। उन्होंने मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस में हुई नीलामी में बकरी को 2,500 रुपए में खरीदा है। रहमान रेलवे में प्राइवेट वर्कर के रूप में काम करते हैं। वह 16 अगस्त को बकरी को गांव ले जाने की योजना बना रहे हैं। 

 

मंगलवार की शाम को एक व्यक्ति को बिना टिकट यात्रा करते हुए मस्जिद रेलवे स्टेशन में पकड़ा गया था। वह बकरी को स्टेशन में ही छोड़ गया था। रेलवे ने उस बकरी को नीलाम करने का फैसला किया। बकरी को खरीदने के बाद अब्दुल भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि मैं बसंती के साथ तुरंत जुड़ गया। वह सीधी साधी और हमारे गांव में पाई जाने वाली बकरियों की तुलना में कम आक्रामक दिख रही थी।उन्होंने कहा कि इस बकरी को काटा नहीं जाएगा। मैंने उसे खरीदने के लिए अपनी सारी बचत खर्च कर दी है, लेकिन मुझे ऐसा करते हुए गर्व हो रहा है। गांव में मैं बसंती के लिए एक छोटा सा घर बनाऊंगा, जहां उसकी देखभाल की जाएगी। फिलहाल बसंती को कोलाबा में रखा गया है।

Share This News :