Homeदेश विदेश ,slider news,
7 मैग्नीट्यूड की तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी जारी

इंडोनेशिया में रविवार शाम भारतीय समयानुसार 05.16 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7 दर्ज की गई है. तेज तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है.

यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक भूकंप का केंद्र लंबोक आइलैंड के पास दर्ज किया गया है. बताया जा रहा कि भूकंप का केंद्र जमीन से 15 किलोमीटर नीचे था. अधिकारियों ने सुनामी की चेतावनी जारी करते हुए लोगों से समुद्र के आस-पास नहीं जाने की अपील की है.

हालांकि शुरुआती जानकारी में अभी किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है. भूकंप के तेज झटके महसूस होने पर लोग घरों, होटलों और रेस्टोरेंट के बाहर निकल आए. बता दें कि एक सप्ताह पहले ही इस द्वीप पर आए भूकंप में 17 व्यक्तियों की मौत हो गई थीं. उस वक्त भूकंप की तीव्रता 6.4 दर्ज की गई थी.

Share This News :