Homeदेश विदेश ,slider news,
राम जन्मभूमि न्यास ने 'थाईलैंड की अयोध्या' में शुरू किया भव्य मंदिर का निर्माण

भारत के अयोध्या में राम मंदिर बनने का भले ही एक बड़ा वर्ग दशकों से सिर्फ इंतजार ही कर रहा हो, लेकिन थाईलैंड की अयोध्या (अयुथ्थ्या) में भव्य राम मंदिर का निर्माण शुरू हो गया है. इस मंदिर का निर्माण राम जन्मभूमि निर्माण न्यास ट्रस्ट ही करा रहा है. बुधवार को अयुथ्थ्या में राम जन्मभूमि निर्माण ट्रस्ट द्वारा भूमि पूजन और पूरे धार्मिक अनुष्ठान के बाद राम मंदिर के निर्माण का काम शुरू हो गया.

थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक से राम जन्मभूमि निर्माण न्यास ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत जन्मेजय शरण ने समाचार एजेंसी पीटीआई को फोन पर बताया कि भारत के अयोध्या में राम मंदिर का मामला सुप्रीम कोर्ट के समक्ष विचाराधीन है. लिहाजा हम राम भक्तों ने यहां राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू किया है. उन्होंने बताया कि थाईलैंड के अयुथ्थ्या में भूमि पूजन और पूरे धार्मिक अनुष्ठान के बाद भव्य राम मंदिर का निर्माण शुरू हो गया है.

जन्मेजय शरण ने कहा, 'हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि यह हमारे पक्ष में आएगा. अयुथ्थ्या में राम मंदिर निर्माण के बाद भारत के अयोध्या में भी भव्य राम मंदिर बनने का रास्ता निकलेगा. मालूम हो कि अयोध्या में राम मंदिर का मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है. शीर्ष अदालत इस मामले में सुनवाई कर रही है.

ट्रस्ट के अध्यक्ष ने बताया कि बैंकॉक में राम मंदिर का निर्माण भारत को विश्वगुरु के रूप में स्थापित करेगा. इससे भगवान राम की विचारधारा का प्रचार-प्रसार भारत के बाहर भी होगा. बैंकॉक में राम मंदिर के निर्माण का काम चाव फ्राया नदी के किनारे होगा, जोकि शहर के बीचोबीच बहती है. इतिहास के पन्नों को पलटें, तो 15वीं सदी में थाईलैंड की राजधानी को अयुथ्थ्या कहा जाता था, जिसे स्थानीय भाषा में अयोध्या कहा जाता है. गौरतलब है कि भारत में अयोध्या सरयू नदी के तट पर बसी है.

Share This News :