Homeअपना मध्यप्रदेश,
48 लाख परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रेलवे चलाएगा 9 विशेष ट्रेनें

शुक्रवार को होने वाली लोको पायलट और तकनीकी सहायकों की परीक्षा के मद्देनजर रेलवे ने नौ विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। बता दें कि पहली बार कंप्यूटर आधारित इस परीक्षा में 66,502 नियुक्तियों के लिए लगभग 48 लाख अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है। 10, 13, 14, 17, 20, 21, 29, 30 और 31 अगस्त को यह परीक्षाएं होंगी।

जिन विशेष ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया गया है, उनमें बिहार के मुजफ्फरपुर और तेलंगाना के सिकंदराबाद के बीच दो ट्रेनें हैं। इसके अलावा मुजफ्फरपुर-भुवनेश्वर, दरभंगा-भुवनेश्वर, बरौनी-सिकंदराबाद और दानापुर-सिकंदराबाद के बीच भी ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है।

बता दें कि मंगलवार को पटना-इंदौर, दानापुर-सिकंदराबाद और दरभंगा-सिकंदराबाद के बीच तीन विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया था।

Share This News :