Homeवायरल न्यूज़,
सूर्य ग्रहण 11 अगस्त को, जानिए खास बातें -इन राशियों पर पड़ेगा असर

इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण 11 अगस्त को पड़ने जा रहा है। ज्योतिष के अनुसार इस सूर्य ग्रहण से सिंह, वृश्चिक, तुला और कुंभ राशि वालों पर असर पड़ सकता है। इस दिन शनिश्चरी अमावस्या भी है।जब भी ग्रहण लगता है तो उसका इंपेक्ट प्रकृति और 12 राशियों पर पड़ता है। यह ग्रहण आंशिक होगा। कर्क राशि में यह सूर्यग्रहण होगा जो 4 राशियों को मेष, मकर, तुला और कुंभ के लिए मंगलकारी रहेगा। यह ग्रहण कर्क राशि में लग रहा है इसलिए इस राशि पर संकट के बादल छाएंगे। इसके अलावा मिथुन और सिंह राशि पर भी बुरा असर रहेगा। इन तीनों राशियों के जातको को अपनी हेल्थ के साथ-साथ बैंक बैलेंस का भी ध्यान रखना होगा। गंभार रोग होने की संभावना है व कर्ज के दलदल में फंस सकते हैं। कोई भी निर्णय सावधान होकर लें।  11 अगस्त को शनि अमावस्या भी रहेगी। आपको बता दें की साल 2019 में 3 सूर्यग्रहण लगेंगे। पहला 6 जनवरी, दूसरा 2 जुलाई और तीसरा 26 अगस्‍त को लगेगा। 

यह सूर्यग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, लिहाजा भारत में ग्रहण का प्रभाव और सूतक काल नहीं माना जाएगा। इस ग्रहण को उत्तरी अमेरिका, उत्तर पश्चिम एशिया, दक्षिण कोरिया, मॉस्को, चीन जैसे कई देशों के लोग देख पाएंगे।

लंदन में सूर्यग्रहण सुबह 9.02 मिनट पर शुरू होगा। अश्लेषा नक्षत्र और कर्क राशि में भारतीय समयानुसार दोपहर 1.32 मिनट पर शुरू होगा और लगभग 5 बजे समाप्त होगा। भारत में इस आंशिक सूर्यग्रहण का सूतक काल 12 घंटे पहले 1.32 मिनट पर शुरू हो जाएगा।

इससे पहले 2018 में सूर्य ग्रहण 15 फरवरी और 13 जुलाई को हुआ था। नासा के अनुसार, साल 2019 में भी तीन सूर्य ग्रहण देखने को मिलेंगे, जिसमें पहला सूर्य ग्रहण 6 जनवरी को, दूसरा सूर्य ग्रहण 2 जुलाई को और तीसरा 26 अगस्त को होगा।

हिंदू शास्त्रों में गर्भवती महिलाओं को सूर्य ग्रहण नहीं देखने के लिए कहा जाता है। दरअसल, इसका बुरा असर उसके होने वाले बच्चे पर पड़ता है। मान्यता के अनुसार किसी भी ग्रहण का असर पूरे 108 दिनों तक रहता है। विज्ञान भी इस बात को स्वीकार करता है कि सूर्य ग्रहण के दौरान निकलने वाली हानिकारक किरणों से होने वाले बच्चे पर बुरा असर पड़ता है।

 

Share This News :